प्रख्यात फैंटेसी लेखक सर टेरेंस डेविड जॉन टेरी प्रैचेट का निधन

Mar 13, 2015, 18:30 IST

प्रख्यात फैंटेसी लेखक सर टेरेंस डेविड जॉन टेरी प्रैचेट का 12 मार्च 2015 को  लंदन, यूनाइटेड किंगडम में निधन हो गया.

प्रख्यात फैंटेसी लेखक सर टेरेंस डेविड जॉन टेरी प्रैचेट का 12 मार्च 2015 को  लंदन, यूनाइटेड किंगडम में निधन हो गया. वह 66 वर्ष के थे.
जॉन टेरी प्रैचेट 40 से अधिक परस्पर हास्य उपन्यास की श्रृंखला Discworld के निर्माता के रूप में प्रसिद्ध थे. इस श्रृंखला में उनका पहला हास्य उपन्यास द कलर ऑफ़ मैजिक 1983 में प्रकाशित हुआ. प्रैचेट ने 37 भाषाओँ में 85 लाख से अधिक किताबें पुरे विश्व में बेंची.
सर टेरेंस डेविड जॉन टेरी प्रैचेट के बारे में
•अपने 44 वर्ष के फेलो करियर में कुल 37 भाषाओं में अनुवाद किया और 70 से अधिक पुस्तकें लिखी.
•उनका पहला उपन्यास द कारपेट पीपल 1971 में प्रकाशित हुआ तथा Discworld श्रृंखला का पहला उपन्यास द कलर ऑफ़ मैजिक 1983 में प्रकाशित हुआ.
•1990 के दशक में सर्वाधिक बिक्री वाले हास्य उपन्यासकार रहे और आगे चलकर उन्होंने हैरी पोटर तथा जे.के रोलिंग को भी पीछे छोड़ दिया.
•साहित्य में उनकी सेवाओं के लिए उन्हें 2009 में महारानी एलिजाबेथ द्वितीय द्वारा नाइट की उपाधि दी गई और 1998 में ब्रिटिश एम्पायर में ऑफिसर ऑफ़ आर्डर के रूप में नियुक्त किया गया.
•2010 में लाइफ अचीवमेंट के लिए उन्हें वर्ल्ड फैंटेसी अवार्ड से सम्मानित किया गया.

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News