प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मंत्रिमंडल सचिव तथा विभिन्न मंत्रालयों व विभागों के सचिवों की एक उच्चस्तरीय समिति 31 जनवरी 2013 को गठित की. इस समिति का गठन जलवायु परिवर्तन पर प्रधानमंत्री की परिषद को सहायता देने के उद्देश्य से किया गया. प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव इस समिति के अध्यक्ष नियुक्त किए गए.
पर्यावरण एवं वन मंत्रालय के सचिव इस समिति के सदस्य-संयोजक हैं. समिति के अन्य सदस्यों में कैबिनेट सचिव, वित्त सचिव, योजना आयोग सचिव, बिजली मंत्रालय सचिव, नवीन और नवीकरण मंत्रालय सचिव, शहरी विकास मंत्रालय सचिव, जल संसाधन मंत्रालय सचिव, विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग सचिव, कृषिऔर सहकारिता विभाग सचिव, कृषीय अनुसंधान और शिक्षा विभाग सचिव, भू-विज्ञान विभाग सचिव, कोयला मंत्रालय सचिव, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय सचिव, आर्थिक मामलें विभाग सचिव शामिल हैं.
समिति के मुख्य कार्य:
• समिति द्वारा जलवायु परिवर्तन पर आठ राष्ट्रीय अभियानों और अन्य पहलों के कार्यान्वयन की निरंतर निगरानी के साथ-साथ आवश्यकता के अनुरूप अभियान के उद्देश्यों, रणनीतियों में संशोधनों के बारे में जलवायु परिवर्तन पर प्रधानमंत्री की परिषद को सलाह दी जानी है.
• समिति द्वारा जलवायु परिवर्तन से संबद्ध राष्ट्रीय मुद्दों पर समन्वित पहल तैयार करने में जलवायु परिवर्तन पर प्रधानमंत्री की परिषद की सहायता की जानी है.
• साथ ही समिति द्वारा जलवायु परिवर्तन से संबद्ध मुद्दों पर विभिन्न एजेंसियों के साथ समन्वय किया जाना है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation