प्रमुख इतिहासकार और शिक्षाविद बरुन डे का कोलकाता के एक निजी अस्पताल में 17 जुलाई 2013 को निधन हो गया. वह 80 वर्ष के थे और लंबे समय से बीमार थे.
बरुन डे के जीवन से संबंधित मुख्य तथ्य
• मशहूर विद्वान बरुन डे के अनुसंधान का मुख्य क्षेत्र आधुनिक भारत रहा.
• वह 17वीं एवं 18वीं सदी के भारत के आर्थिक इतिहास, बंगाल नवजागरण और ब्रिटिश संविधान के इतिहास के विशेषज्ञ थे.
• उन्होंने मार्क्सवादी इतिहासकार प्रेसिडेंसी कॉलेज और ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में शिक्षा ग्रहण की.
• उन्होंने 'सेक्युलरिज्म एट बे : उज्बेकिस्तान एट दी टर्न ऑफ दी सेंचुरी' नामक पुस्तक लिखी. बाद में उन्होंने भारतीय इतिहास में वर्ष 1961 में डी फिल किया.
• उनका जन्म 30 अक्टूबर 1932 को कोलकाता में हुआ था और वह प्रेसिडेंसी कॉलेज में प्रसिद्ध इतिहासकार सुशोभन सरकार के छात्र थे.
• उनके परिवार में उनकी पत्नी, एक बेटा और एक बेटी है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation