इंग्लैंड के सबसे पुराने साप्ताहिक अखबार न्यूज ऑफ द वर्ल्ड (News of the World) की पूर्व संपादक रिबेका ब्रुक्स (Rebekah Brooks) को 17 जुलाई 2011 को फोन हैकिंग प्रकरण में गिरफ्तार किया गया. रिबेका ब्रुक्स न्यूज कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष व मीडिया मुगल रूपर्ट मर्डोक (News Corp chairman Rupert Murdoch) की कंपनी न्यूज इंटरनेशनल की मुख्य कार्यकारी अधिकारी भी थीं और इस पद से उन्होंने 15 जुलाई 2011 को इस्तीफा दिया था.
ज्ञातव्य हो कि इंग्लैंड के सबसे पुराने साप्ताहिक अखबार न्यूज ऑफ द वर्ल्ड (News of the World) के रिपोर्टरों व संपादक-मंडल पर फोन हैकिंग के माध्यम से ख़बरों की जानकारी चुराने का आरोप लगाया गया था. इस आरोप के कारण इसके एक अन्य पूर्व संपादक एंडी कल्सन को भी गिरफ्तार किया गया.
न्यूज कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष व मीडिया मुगल रूपर्ट मर्डोक (News Corp chairman Rupert Murdoch) ने सार्वजनिक माफी मांगते हुए अपने साप्ताहिक अखबार न्यूज ऑफ द वर्ल्ड (News of the World) को बंद करने की घोषणा भी जुलाई 2011 के तीसरे सप्ताह में की.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation