इलेक्ट्रिकल उपकरण बनाने वाली फ्रांस की कंपनी स्नाइडर ने बैट्री व इनवर्टर बनाने वाली भारतीय कंपनी ल्यूमिनस में 74 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी. दोनों कंपनियों के मध्य यह सौदा 1400 करोड़ रुपये में 1 जून 2011 को हुआ. ल्यूमिनस के संस्थापक राकेश मल्होत्रा को नई कंपनी में चेयरमैन नियुक्त किया गया. जबकि स्नाइडर के निदेशक (स्ट्रेटजी व एलायंसेज) मनीष पंत को प्रबंध निदेशक बनाया गया.
स्नाइडर और ल्यूमिनस के संयुक्त उपक्रम में ल्यूमिनस की 26 फीसदी हिस्सेदारी रहेगी. इस संयुक्त उपक्रम के तहत स्नाइडर की घरेलू बिजली उपकरण में विशेषज्ञता और ल्यूमिनस की भारतीय इनवर्टर बाजार में जानकारी को आपस में मिलाया जाना है. ज्ञातव्य हो कि भारत का इनवर्टर बाजार लगभग 80 करोड़ यूरो का है और इसमें हर वर्ष 20 फीसदी की दर से वृद्धि हो रही है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation