बीएन तालुकदार ने डीजीएच के महानिदेशक के पद का कार्यभार 6 फरवरी 2014 को ग्रहण किया. बीएन तालुकदार ने राजीव नारायण चौबे का स्थान लिया. तमिलनाडु कैडर के 1981 बैच के आईएएस अधिकारी राजीव नारायण चौबे की नियुक्ति भूतपूर्व केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री एस. जयपाल रेड्डी ने जून 2012 में की थी.
केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने बीएन तालुकदार के नियुक्ति की मंजूरी 5 फरवरी 2014 को प्रदान की.
बीएन तालुकदार के नाम की पुष्टि सरकार द्वारा पैनल के सुझाव के छह माह के बाद की गई है. इस पैनल के अध्यक्ष पेट्रोलियम सचिव विवेक रे थे.
बीएन तालुकदार
• हाइड्रोकार्बन के महानिदेशक नियुक्त होने से पहले वह ऑयल इंडिया लिमिटेड (ओआईएल) में अन्वेषण निदेशक (Director for exploration) के पद पर थे.
• तालुकदार के पास पेट्रोलियम क्षेत्र में 37 वर्षों का कार्यानुभव है. वह पेट्रोलियम इंजीनियर्स सोसायटी, यूएसए के सक्रिय सदस्यों में से हैं.
• वह एसपीई, दिल्ली के अध्यक्ष भी रह चुके है.
• वह अमेरिकन एसोसिएशन ऑफ पेट्रोलियम जीयोलॉजिस्ट और सोसायटी ऑफ पेट्रोलियम जीयोफिजिसिस्ट के साथ भी जुड़े हैं.
• तालुकदार की नियुक्ति इस मायने में भी महत्वपूर्ण है कि डीजीएच के इतिहास में यह पहली बार होगा जब किसी विज्ञान विशेषज्ञ (टेक्नोक्रैट) को इसका प्रमुख बनाया गया. इससे किसी नौकरशाह को ही डीजीएच का प्रमुख बनाए जाने की परंपरा खत्म हो गई.
हाइड्रोकार्बन महानिदेशालय
हाइड्रोकार्बन महानिदेशालय (डीजीएच) की स्थापना 1993 में पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय, भारत सरकार के प्रशासन नियंत्रण में की गई थी. इसका उद्देश्य तेल और प्राकृतिक गैस संसाधनों में पर्यावरण, सुरक्षा, तकनीकी और आर्थिक पहलुओं का संतुलन को बनाए रखना है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation