ब्रिटेन के मर्सिडीज फॉर्मूला वन ड्राइवर लुईस हैमिल्टन ने 19 अप्रैल 2015 को साखिर ग्रां प्री सर्किट में फॉर्मूला वन की बहरीन ग्रैंड प्रिक्स को जीत लिया.
लुईस हैमिल्टन की यह इस सत्र की तीसरी और बहरीन ग्रां प्री की दूसरी जीत है. इसके साथ ही लुईस हैमिल्टन ने अपनी 36वीं ग्रां प्री जीत हासिल कर ली है. बहरीन ग्रां प्री में जर्मनी के फरारी ड्राईवर सेबेस्टियन वेट्टेल दूसरे स्थान पर रहे. जबकि जर्मनी के मर्सिडीज एफ1 ड्राइवर निको रोसबर्ग तीसरे, फ़िनलैंड के वल्ल्तेरी बोत्तास चौथे स्थान और ब्राजील के फेलिप मासा दसवें स्थान पर रहे.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation