भारत की प्रथम महिला फोटो पत्रकार होमाई व्यारवाला का वड़ोदरा में 15 जनवरी 2012 को निधन हो गया. होमाई व्यारवाला 98 वर्ष की थीं और उन्हें वर्ष 2011 में भारत सरकार द्वारा पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था.
होमाई व्यारावाला का जन्म दिसंबर 1913 में गुजरात के नवसारी में एक पारसी परिवार में हुआ था. होमाई व्यारावाला की शिक्षा-दीक्षा मुंबई में हुई. वर्ष 1942 में उन्होंने दिल्ली में ब्रिटिश इंफॉर्मेशन सर्विसेज में फोटोग्राफर के रूप में काम शुरू किया.
होमाई व्यारवाला द्वारा लिए गए फोटो भारत की स्वतंत्रता और अन्य ऐतिहासिक क्षणों की गवाह है. राष्ट्रपति भवन में लॉर्ड माउंटबेटन को सलामी लेते हुए भी उन्होंने तस्वीरें खिची हैं. पंडित जवाहर लाल नेहरू एवं उनकी बहन विजय लक्ष्मी पंडित की गले मिलते फोटो उन्होंने खिची हैं. इसके साथ ही महात्मा गांधी के साथ खान अब्दुल गप्फार खान एवं गांधी जी के निजी चिकित्सक सुशीला नायर की दुर्लभ तस्वीर उन्होंने खिची हैं.
होमाई व्यारवाला द्वारा खीचें गए तस्वीरों में युवा दलाई लाम भी हैं. जवाहर लाल नेहरू के साथ उनके दो नाती एवं इंदिरा फिरोज गांधी का भी एक दुर्लभ तस्वीर होमाई व्यारवाला ने खींचा है. पंडित जवाहर लाल नेहरू, महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के अंतिम संस्कार को भी उन्होंने कैमरे में उतारा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation