भारत के टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस ने अपने टेनिस करियर के युगल टेनिस में 600वीं जीत दर्ज की. लिएंडर पेस ने चेक गणराज्य के जोड़ीदार राडेक स्टेपानेक के साथ मिलकर अमेरिका में इंडियन वेल्स मास्टर्स टूर्नामेंट में यह रिकार्ड बनाया. लिएंडर पेस और राडेक स्टेपानेक ने डेविड फेरर और अल्बर्ट रामोस की स्पेनिश जोड़ी को 6-3, 6-3 से हराकर टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया.
ज्ञातव्य हो कि वर्ष 1991 में पेशेवर टेनिस खिलाड़ी बनने वाले लिएंडर पेस 17 जून 2012 को 39 वर्ष के हो जाएंगे. लिएंडर पेस वर्ष 2007 में इंडियन वेल्स मास्टर्स टूर्नामेंट में मार्टिन डैम के साथ मिलकर खिताब जीता था. लिएंडर पेस का युगल टेनिस करियर में जीत-हार का कुल रिकॉर्ड 600-311 मैच का है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation