भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस, जर्मनी और कनाडा के अपनी तीन देशों के दौरे के हिस्से के रूप में 12 अप्रैल 2015 से 14 अप्रैल 2015 के बीच जर्मनी का दौरा किया. इस यात्रा के दौरान मोदी ने जर्मनी की चांसलर एंजेला मार्केल, व्यापार जगत के नेताओं और विदेशों में बसे भारतीयों से मुलाकात की.
दोनों देशो के नेताओं ने निर्माण, कौशल विकास, शहरी विकास, पर्यावरण, रेलवे के क्षेत्र में नदियों, भाषा और विज्ञान और प्रौद्योगिकी में सहयोग हेतु हनोवर में एक संयुक्त बयान जारी किया. वार्ता के दौरान दोनों नेताओं ने भारत और यूरोपीय संघ (ईयू) के बीच मुक्त व्यापार समझौते के लिए सभी पक्षों को बीच का रास्ता निकालने के प्रयासों को मजबूत करने पर सहमत हुए.
जर्मनी की यात्रा के दौरान अन्य कार्यक्रम
- उन्होंने भारत में निवेश करने के क्रम में जर्मन उद्योग के शीर्ष मुख्य कार्यकारी अधिकारी (मुख्य कार्यकारी अधिकारियों) के साथ गोलमेज सम्मेलन में शिरकत की.
- उन्होंने एंजेला मार्केल के साथ हनोवर मेसे औद्योगिक मेले का उद्घाटन किया. हैनोवर व्यापार मेला दुनिया का सबसे बड़ा औद्योगिक मेला कहा जाता है.
- नरेंद्र मोदी ने एंजेला मार्केल के साथ हनोवर में भारत-जर्मनी व्यापार शिखर सम्मेल का उद्घाटन किया.
- नरेंद्र मोदी ने बर्लिन में अनिवासी भारतीयों (एनआरआई) द्वारा उनके सम्मान में आयोजित समुदाय स्वागत समारोह संबोधित किया.
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जर्मनी के हनोवर शहर में महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया.
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बर्लिन में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के पौत्र सूर्य कुमार बोस से मुलाकात की
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल को नोबेल पुरस्कार विजेता सर सी.वी.रमन की कुछ पांडुलिपियों की प्रतिकृति व कुछ पत्र भेंट किए.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation