12 फरवरी 2015 को भारत केन्या संयुक्त व्यापार समिति (जेटीसी) के 7वें दौर की बैठक नई दिल्ली में आयोजित की गई.
इस बैठक के दौरान दोनों पक्षों ने दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार की समीक्षा की और पारस्परिक लाभप्रद संबंधों को मजबूत करने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दुहराया. दोनों पक्ष निम्नलिखित बातों पर सहमत हुए
- द्विपक्षीय़ निवेश, बुनियादी सुविधाएं, एसएमई, कृषि, स्वास्थ्य, ऊर्जा, सिल्क विकास एवं उद्यमिता, फार्मास्युटिकल्स एवं पर्यटन के क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ाने.
- द्विपक्षीय व्यापार एवं आपसी सहयोग के विकास को सुनिश्चित करने हेतु दोनों ही पक्षों ने समय– समय पर मिलने पर भी रजामंदी जताई.
वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) निर्मला सीतारमण ने बैठक में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया जबकि केन्या के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व केन्या के विदेश एवं अंतरराष्ट्रीय व्यापार मंत्रालय के कैबिनेट सचिव राजदूत अमीना सी मोहम्मद ने किया.
संयुक्त व्यापार समिति की आठवीं बैठक नैरोबी में आयोजित होगी.
भारत और केन्या का संयुक्त आयोग 1999 में गठित किया गया था। इसकी पहली बैठक जुलाई 2003 में नैरोबी में आयोजित की गई थी. संयुक्त व्यापार समिति (जेटीसी) की 6ठी बैठक अक्टूबर 2010 में नैरोबी में आयोजित की गई थी.
भारत केन्या संबंध
केन्या में अपना कार्यालय स्थापित करने वाले पहले देशों में से भारत भी है और केन्या में बसे भारतीयों ने केन्या के विकास में सक्रिए योगदान दिया है. दोनों देशों के कुछ प्रमुख घटनाएं एवं दौरे–
- भारत के उपराष्ट्रपति डॉ. आर राधाकृष्णन ने जुलाई 1956 में केन्या का दौरा किया था.
- फरवरी 1981 में केन्या के राष्ट्रपति डेनियल अरप मोई ने भारत का दौरा किया.
- साल 1981 में राष्ट्रपति नीलम संजीव रेड्डी और प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी दोनों ने ही केन्या का दौरा किया था.
- दूसरा भारत– अफ्रीका फोरम समिट अदिस अबाबा में 24-25 मई 2011 को आयोजित किया गया था.
- भारत के विदेश मंत्री और जल संसाधन एवं संसदीय मामलों के केंद्रीय मंत्री श्री पवन कुमार बंसल ने 2011 में केन्या का दौरा किया था.
- मई 2011 में केन्या के उपराष्ट्रपति स्टीफन कालोन्जो मुसयोका के नेतृत्व में एक व्यापार प्रतिनिधिमंडल भारत आया था.
- नवंबर 2011 में बेंगलुरु में आयोजित इंडियन ओसियन रिम एसोसिएशन फॉर रिजनल कोऑपरेशन (IOR-ARC) और इससे संबंधित बैठकों में केन्या भागीदार देश था.
- अगस्त 2011 में इंडियाफ्रीकाः ए शेयर्ड फ्यूचर इनिशिएटिव का आयोजन नैरोबी में एआईईएसईसी (AIESEC) व्यापार समिट के दौरान किया गया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation