भारतीय मूल के अमेरिकी अरविंद महनकली ने वर्ष 2013 की स्क्रिप्स नेशनल स्पेलिंग बी प्रतियोगिता का खिताब 30 मई 2013 को जीती. इसके के साथ वह इस स्पर्धा में जीत दर्ज करने वाले छठें भारतीय अमेरिकी बन गए हैं. यह इस प्रतियोगिता का 86वां संस्करण था.
इस प्रतियोगिता के शीर्ष तीन प्रतिभागी भारतीय अमेरिकी ही हैं. इसमें दूसरे स्थान पर इलिनोइस के टॉवर लेक्स के निवासी 13 वर्षीय प्रणव शिवकुमार और तीसरे स्थान पर न्यूयार्क के श्रीराम हठवार रहे.
स्क्रिप्स नेशनल स्पेलिंग बी प्रतियोगिता
इस प्रतियोगिता में बच्चों की मानसिक शक्ति, मानसिक संतुलन और शब्दों के ज्ञान का परीक्षण किया जाता है. इस प्रतियोगिता की स्थापना वर्ष 1925 में की गई थी. इस प्रतियोगिता के विजेता को एक बड़े कप के आकार की ट्रॉफी के साथ 30000 अमेरिकी डॉलर का नकद इनाम भी दिया जाता है.
अरविंद महनकली
• अरविंद महनकली ने लगातार चौथी बार वर्ष 2013 में स्क्रिप्स नेशनल स्पेलिंग बी प्रतिस्पर्धा में भाग लिया. वर्ष 2010 में वह नौवें स्थान पर तथा वर्ष 2011 एवं वर्ष 2012 में तीसरे स्थान पर रहे थे.
• आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले 13 वर्षीय अरविंद के पसंदीदा विषय गणित और विज्ञान हैं.
• अरविंद महनकली न्यूयार्क के रहने वाले हैं.
• उसके पिता एक आईटी सलाहकार और मां एक डाक्टर हैं.
• तेलुगु और स्पेनिश भाषी अरविंद महनकली को टेनिस, बास्केटबाल, रंगमंच पसंद है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation