सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसाफ्ट ने आपरेटिंग सिस्टम विंडोज के नवीनतम संस्करण विंडोज-8 को 26 अक्टूबर 2012 को लांच किया. विंडोज-8 को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह सभी कंप्यूटरों, टैबलेट एवं स्मार्टफोन पर काम करता है. इसे भारत सहित विश्वभर में एक साथ उतारा गया.
विंडोज-8 को टच स्क्रीन (टैबलेट के साथ) और माउस एवं कीबोर्ड (डेस्कटाप) से चलाया जा सकता है. नया आपरेटिंग सिस्टम एक नई स्टार्ट स्क्रीन के साथ उपलब्ध है.
इसके अलावा कंपनी ने अपना पहला टैबलेट सरफेस भी उतार दिया है. भारत को छोड़ इसकी लॉन्चिंग अमेरिका के अलावा कई देशों में की गई.
विंडोज-8 ऑपरेटिंग सिस्टम के उपयोग के लिए माइक्रोसॉफ्ट ने डेल, लेनोवो, एचपी, एचसीएल, एसर, आसुस सहित कुल 14 विनिर्माता कंपनियों के साथ समझौता किया. यह कंपनियां अपने 250 डिवाइसो में विंडोज 8 का उपयोग करेंगी. यह डिवाइस देश के 100 से ज्यादा शहरों के 2500 स्टोर्स पर उपलब्ध होंगे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation