मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद को 22 फ़रवरी 2015 को गिरफ्तार कर लिया गया. उन्हें आतंकवाद विरोधी कानूनों के तहत एक न्यायालय के ब्यान के बाद गिरफ्तार किया गया जिसमे बताया गया था की वह आतंकवाद के आरोप में सुनवाई से बचने के लिए देश छोड़ कर भाग सकते हैं.
उन पर जनवरी 2012 में आपराधिक न्यायालय के न्यायाधीश अब्दुल्ला मोहम्मद को गिरफ्तार कराने का आरोप है.
इससे पहले फरवरी के तीसरे सप्ताह में अभियोजक जनरल द्वारा उनपर लगे आरोपों को वापस ले लिया गया था परन्तु बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.
नशीद मालदीव डेमोक्रेटिक पार्टी(एमडीपी) के नेता है और मालदीव के पहले लोकतांत्रिक ढंग से निर्वाचित राष्ट्रपति हैं.उन्होंने 2012 में मालदीव के राष्ट्रपति के पद से त्याग पत्र दिया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation