मालदीव में सर्वोच्च न्यायालय ने राष्ट्रपति पद के चुनाव के दूसरे चरण का मतदान स्थगित करने का आदेश 10 नवम्बर 2013 को दिया. सर्वोच्च न्यायालय के अनुसार पहले चरण के मतदान के अगले ही दिन चुनाव कराने से अनेक लोगों के संवैधानिक अधिकारों का हनन होगा. यह मतदान 10 नवम्बर 2013 को होना था.
मालदीव के सर्वोच्च न्यायालय ने यह आदेश जम्हूरी पार्टी की याचिका पर सुनवाई करते हुए दिया. जम्हूरी पार्टी की याचिका पर सुनवाई करते हुए दिए गए आदेश में न्यायालय ने चुनाव के दूसरे दौर के मतदान को 16 नवम्बर 2013 तक के लिए स्थगित कर दिया.
विदित हो कि 10 नवम्बर 2013 को घोषित परिणाम में पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद को 45 प्रतिशत वोट प्राप्त हुए, जो पूर्ण बहुमत से 3 प्रतिशत कम हैं. 16 नवम्बर 2013 को होने वाले मतदान में पूर्व तानाशाह अब्दुल गलयुन के भाई अब्दुल्ला यामीन और मोहम्मद नशीद एक दूसरे के प्रतिद्वंद्वी हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation