रौनकः कपिल सिबल द्वारा रचित और एआर रहमान द्वारा संगीतबद्ध संगीत एल्बम
केंद्रीय संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री कपिल सिबल द्वारा लिखे गए और संगीतकार एआर रहमान द्वारा संगीतबद्ध म्यूजिक एल्बम रौनक को 17 फरवरी 2014 को रिलीज किया गया. मुंबई, महाराष्ट्र में इस एल्बम को बॉलिवुड के अभिनेता और समारोह के मुख्य अतिथि सलमान खान ने रिलीज किया. इस एल्बम के कुछ गाने लता मंगेशकर और श्रेया घोषाल ने गाए हैं.
रौनक एक वीडियो एल्बम है जिसमें 7 गाने हैं. सभी गाने कपिल सिबल ने लिखे हैं. गीतकार सिबल का कहना था कि सभी गाने आज के वर्तमान भारतीय सामाजिक परिदृश्य के हैं और विश्व के प्रति उनके विचारों को प्रतिबिंबित करते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation