लेखक एवं फिल्म निर्देशक गुलजार को 27 वें इंदिरा गांधी राष्ट्रीय एकता पुरस्कार हेतु चयनित किया गया. गुलजार को 31 अक्तूबर 2012 को इंदिरा गांधी के बलिदान दिवस पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा यह पुरस्कार दिया जाना है.
पुरस्कार के रूप में गुलजार को 5 लाख रुपए की नकद राशि और एक प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा.
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय एकता पुरस्कार राष्ट्रीय एकता को बढ़ाने और उसे संरक्षित करने के लिए किए गए अतुलनीय कार्यों के लिए दिया जाता है.
गुलजार से पहले यह पुरस्कार पूर्व राष्ट्रपति ए पी जे अब्दुल कलाम और शंकर दयाल शर्मा, पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह, अरूणा आसफ अली, श्याम बेनेगल, जावेद अख्तर, ए आर रहमान, महाश्वेता देवी और मोहन धारिया को प्रदान किया गया.
जिन संस्थाओं को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय एकता पुरस्कार से सम्मानित किया गया है उनमें भारत स्काउट एडं गाइड्स, परमधाम आश्रम पवनार, वर्धा, कस्तूरबा गांधी राष्ट्रीय स्मारक ट्रस्ट इंदौर और रामकृष्ण मिशन आश्रम नारायणपुर छत्तीसगढ प्रमुख हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation