विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की ताजा एकदिवसीय क्रिकेट रैंकिंग में दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज बन गए. विराट कोहली को तीन स्थानों का लाभ हुआ. आईसीसी ने ताजा रैंकिंग 3 नवम्बर 2013 को जारी की.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में विराट कोहली के दो शतक और दो अर्धशतकों का लाभ उन्हें आईसीसी की रैंकिंग में प्राप्त हुआ.
इसके अलावा सीरीज में दोहरे शतक के साथ सबसे अधिक 491 रन बनाने वाले रोहित शर्मा को भी काफी लाभ मिला. रोहित शर्मा 25 स्थानों की छलांग लगाकर 15 वें स्थान पर पहुंच गए. रोहित शर्मा अब टॉप 20 में शामिल भारत के पांच बल्लेबाजों में से एक हैं. विराट कोहली पहले, महेंद्र सिंह धोनी छठे, शिखर धवन 11वें और सुरेश रैना 19वें स्थान पर हैं.
इसके साथ ही भारतीय गेंदबाज उम्मीदों के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सके और इसका उन्हें नुकसान भी हुआ. रवींद्र जड़ेजा नंबर एक से नंबर तीन पर आ गए. गेंदबाजों की सूची में पाकिस्तान के सईद अजमल ने फिर से नंबर एक स्थान हासिल कर लिया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation