वैज्ञानिक टेसी थॉमस का लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चयन किया गया. वह पहली भारतीय महिला हैं जो किसी मिसाइल परियोजना की निदेशक बनीं.
टेसी थॉमस का चयन लाल बहादुर शास्त्री प्रबंधन संस्थान के अध्यक्ष अनिल शास्त्री की अध्यक्षता में 13 सदस्यीय समिति ने किया. यह पुरस्कार राष्ट्रपति द्वारा प्रदान किया जाना है.
टेसी थॉमस को यह पुरस्कार सुरक्षा तकनीक से जुड़ी प्रणाली के विकास में उनके योगदान के लिए मिलना है. टेसी थॉमस अग्नि-4 परियोजना की निदेशक व रक्षा क्षेत्र की वैज्ञानिक हैं.
लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय पुरस्कार
लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय पुरस्कार नई दिल्ली के लाल बहादुर शास्त्री प्रबंधन संस्थान द्वारा लोक प्रशासन, शिक्षा और प्रबंधन क्षेत्र में किसी व्यक्ति द्वारा किए गए योगदान के लिए प्रदान किया जाता है. इससे पूर्व यह पुरस्कार प्रो यशपाल, अरुणा राय, सुनील भारती मित्तल, ई श्रीधरन, डॉ एमएस स्वामीनाथन और डॉ नरेश त्रेहन को दिया गया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation