श्रीलंका के पहले आधिकारिक टेस्ट मैच में अम्पायर की भूमिका अदा करने वाले केटी फ्रांसिस (Kandiah Thirugnansampandapillai Francis) का 9 जून 2013 को निधन हो गया. वह 73 वर्ष के थे. केटी फ्रांसिस काफी समय से मधुमेह से पीड़ित थे.
केटी फ्रांसिस के जीवन से संबंधित मुख्य तथ्य
• केटी फ्रांसिस ने पी सारा ओवल मैदान पर श्रीलंका के पहले टेस्ट मैच में मैच अधिकारी की भूमिका निभाई थी. यह मैच 17 फरवरी 1982 को शुरू हुआ था. इसमें फ्रांसिस के अलावा एचसी फेलसिंगर अम्पायर थे.
• केटी फ्रांसिस ने 25 टेस्ट और 56 एकदिवसीय मैचों में अम्पायरिंग की है.
• वह वर्ष 1996 और वर्ष 1999 विश्व कप में भी अम्पायर रहे.
• उनका जन्म 15 अक्टूबर 1939 को श्रीलंका स्थित केगाल्ले में हुआ था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation