सऊदी अरब में भारतीय कामगारों की समस्या से निपटने के लिए भारत और सऊदी अरब ने अधिकारियों का संयुक्त कार्य दल बनाने का निर्णय 28 अप्रैल 2013 को किया. इस दल द्वारा श्रमिक सहयोग और अन्य मुद्दों से संबद्ध समझौता ज्ञापन पर विचार-विमर्श किया जाना है. प्रवासी भारतीय कार्य मंत्री वायलार रवि और सऊदी श्रम मंत्री आदिल-बिन मोहम्मद फकीह के मध्य जेद्दाह में हुई बैठक में यह निर्णय किया गया.
बैठक में यह तय हुआ कि सऊदी उपमंत्री और भारतीय दूतावास के उप-प्रमुख के नेतृत्व में संयुक्त कार्यदल गठित कर प्रवासी भारतीय कामगारों की तत्कालिक सभी जरूरतों का निदान किया जाना है. इनमें निर्धारित अवधि से ज्यादा समय से रह रहे भारतीयों का मामला भी शामिल है. समिति की पहली बैठक रियाद में 1 मई 2013 को होनी है.
विदित हो कि सउदी अरब की नई श्रम नीति निताकत में सभी स्थानीय कंपनियों को हर 10 बाहरी कामगारों के बदले एक सउदी नागरिक को काम पर रखना अनिवार्य कर दिया गया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation