सरोद वादक अमजद अली खां का साम्प्रदायिक सद्भाव और शान्ति को बढ़ावा देने के लिए 21वें राजीव गांधी राष्ट्रीय सद्भावना पुरस्कार हेतु 30 जुलाई 2013 को चयन किया गया. यह पुरस्कार उन्हें 20 अगस्त 2013 को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयन्ती के अवसर पर नई दिल्ली में दिया जाना है.
राजीव गांधी राष्ट्रीय सद्भावना पुरस्कार
इस पुरस्कार विजेता को 5 लाख रुपए नकद एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाता है. राजीव गांधी राष्ट्रीय सदभावना पुरस्कार की स्थापना अखिल भारतीय काग्रेस कमेटी ने राजीव गांधी की स्मृति में वर्ष 1992 में की थी. यह पुरस्कार अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रतिवर्ष राजीव गांधी के जन्मदिन 20 अगस्त को दिया जाता है. इस दिन को सद्भावना दिवस के रूप में मनाया जाता है. यह पुरस्कार इसके पहले मदर टेरेसा, बिस्मिल्ला खां, लता मंगेशकर, सुनील दत्त, दिलीप कुमार, कपिला वात्स्यायन, मौलाना वहीउद्दीन खान, गौतम भाई, तीस्ता सीतलवाड़ और हर्ष मंदर (संयुक्त), मुहम्मद युनुस, हितेश्वर सैकिया और सुभद्रा जोशी (संयुक्त), जगन नाथ कौल, एसएन सुब्बाराव, स्वामी अग्निवेश और मदारी मोईदीन (संयुक्त), केआर नारायणन, निर्मला देशपांडे, हेमदत्त और एन राधाकृष्णन, को दिया जा चुका है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation