संयुक्त राष्ट्र में लक्ज़मबर्ग की दूत सिल्वी लुकास को 27 अक्टूबर 2015 को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सुधार के अंतर-सरकारी वार्ता (आईजीएन) के अगले अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया.
उनकी नियुक्ति 70वीं संयुक्त राष्ट्र महासभा सत्र के अध्यक्ष मॉर्गेन लिक्केटऑफ्ट द्वारा की गई. वह कोर्टएने रैटट्रे का स्थान लेंगी जो जमैका के राजदूत थे.
विदित हो लक्ज़मबर्ग वर्ष 2013-14 के लिए 15 सदस्यीय राष्ट्र संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का अस्थायी सदस्य रहा है. इसके अतिरिक्त लक्ज़मबर्ग बेनेलक्स(बेल्जियम, नीदरलैंड और लक्जमबर्ग) देशों का भी सदस्य है जो संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सुधारों का समर्थन कर रहा है.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation