भारतीय सर्वोच्च न्यायालय ने 17 अप्रैल 2015 को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) घोटाले की जांच कर रही टीम का नेतृत्व विवेक प्रियदर्शी को सौंपा. यह निर्णय न्यायमूर्ति टीएस ठाकुर की अध्यक्षता में बनी सुप्रीम कोर्ट की बेंच द्वारा लिया गया.
वर्तमान में वह केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई में पुलिस अधीक्षक (एसपी) के रूप में कार्य कर रहे हैं. उन्हें 31 मार्च 2015 को सेवानिवृत्त हुए बी बी मिश्रा के स्थान पर नियुक्त किया गया.
बेंच ने पूर्व मुख्य न्यायाधीश आरएम लोढ़ा की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय पैनल की सिफारिश पर फैसला लिया. पैनल का गठन गुरुनाथ मयप्पन तथा राज कुंद्रा को कथित तौर पर सट्टेबाजी में लिप्त पाए जाने के उपरान्त जनवरी 2015 में किया गया.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation