सैप ब्लैटर 29 मई 2015 को इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ एसोसिएशन फुटबॉल (फीफा) के अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित किये गए.
वे पांचवी बार इस पद पर नियुक्त होंगे. 79 साल के जोसफ सैप ब्लैटर स्विस नागरिक हैं. वे वर्ष 1998 से अब तक चार बार फीफा अध्यक्ष रह चुके हैं. उन्होंने वर्ष 1975 में तकनीकी कार्यक्रम के अध्यक्ष के रूप में फीफा में कार्य करना आरम्भ किया था.
वह वर्ष 1998, 2002, 2007 तथा 2011 में फीफा के अध्यक्ष पद के लिए चुने गए.
उन्होंने इस पद पर रहते हुए फुटबॉल विश्व कप के अतिरिक्त ‘बीच सॉकर’ तथा ‘फुटसल’ के लिए विश्व चैंपियनशिप आरंभ कराई.
ज्यूरिख में आयोजित किये गए इन चुनावों में ब्लैटर के खिलाफ एकमात्र उम्मीदवार जॉर्डन के प्रिंस अली बिन हुसैन थे. चुनाव में कुल 209 सदस्यों द्वारा 206 वैध वोट डाले गए जिसमें ब्लैटर को 133 तथा हुसैन को 73 वोट मिले.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation