सोशल साइट फेसबुक ने माइक्रोसॉफ्ट कॉर्प की डिजिटल विज्ञापन सेवा एटलस एडवरटाइजर सुइट का अधिग्रहण किया. फेसबुक इंक और माइक्रोसॉफ्ट कॉर्प के मध्य इससे संबंधित एक समझौता किया गया. फेसबुक ने इसकी जानकारी 28 फरवरी 2013 को दी.
विदित हो कि फेसबुक एटलस एडवरटाइजर के अधिग्रहण के साथ ऑनलाइन डिस्प्ले-एड कारोबार में गूगल को परास्त करना चाहती है. एटलस एडवरटाइजर के जरिए कम्पनियां वेबसाइटों पर विज्ञापन डालती हैं और उनके प्रभाव का भी आंकलन कर सकती हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation