भारतीय मूल के अजयपाल बंगा को प्रतिष्ठित बिजनेस पत्रिका हार्वर्ड बिजनेस रिव्यू ने दुनिया के 100 सर्वश्रेष्ठ सीइओ की सूची में 19 अक्टूबर 2014 को शामिल किया. हार्वर्ड बिजनेस रिव्यू की इस सूची में अमेजन कंपनी के सीईओ जेफ्री बिजोस शीर्ष पर हैं.
प्रतिष्ठित हार्वर्ड बिजनेस रिव्यू (एचबीआर) पत्रिका द्वारा संकलित दुनिया में 100 सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली मुख्य कार्यकारी अधिकारियों की सूची में एकमात्र भारतीय मूल के शीर्ष अधिकारी अजय बंगा हैं. इस सूची में भारत में जन्में अजयपाल बंगा 64वें स्थान पर हैं. सीईओ की सूची तैयार करते समय शेयरधारकों के रिटर्न तथा बाजार पूंजीकरण में वृद्धि को ध्यान में रखा जाता है. वर्ष 2010 में मास्टरकार्ड के सीईओ बने अजयपाल बंगा के नेतृत्व में कुल शेयरधारकों का रिटर्न 169 प्रतिशत बढ़ा जबकि बाजार पूंजीकरण में 66 अरब डॉलर का इजाफा हुआ.
सूची में सिस्को सिस्टमज के सीईओ जॉन चैंबर्स (तीसरे), यम ब्रांडस के सीईओ डेविड नोवाक (12वें), नेटफिक्स के प्रमुख रीड हास्टिंग्स (23वें), कैनन के सीईओ फुजियो मिताराई (45वें), स्टारबक्स के सीईओ हार्वर्ड शुल्ज (54वें), वाल्ट डिज्नी के सीईओ राबर्ट इगेर (60वें), एडिडास के सीईओ हर्बर्ट हैनर (73वें) तथा नाइकी के सीईओ मार्क पार्कर (76वें) शामिल हैं. हालांकि 100 सीईओ की सूची में केवल दो महिलाएं आईटी कंपनी वेंटास की डेबरा कैफारो (27वें) तथा खुदरा कंपनी टीजेएक्स की कैरोल मेरोविटज हैं.
अजयपाल बंगा के बारे में
- अजयपाल बंगा आईआईएम के छात्र रहे हैं.
- मास्टरकार्ड के सीईओ अजयपाल बंगा का जन्म वर्ष 1960 में पुणे में हुआ था.
- अजयपाल ने दिल्ली यूनिवर्सिटी और आईआईएम अहमदाबाद से शिक्षा प्राप्त की.
- अजयपाल नेस्ले, सिटीगु्रप और पेप्सिको जैसी कंपनियों के साथ भी काम कर चुके हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation