भारत की दोपहिया वाहन कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने अमेरिकी कंपनी एरिक ब्युएल रेसिंग (ईबीआर) की 49.2 प्रतिशत हिस्सेदारी 2.5 करोड़ डॉलर (करीब 148 करोड़ रुपये) में 28 जून 2013 को खरीदी.
हीरो मोटोकॉर्प ने ईबीआर में हिस्सेदारी हेतु अमेरिका में एक पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी एचएमसीएल (एनए) की स्थापना की थी. यह निवेश उसी के माध्यम से किया गया. पहले चरण में कंपनी 28 जून 2013 को 1.5 करोड़ डॉलर का निवेश किया. बाकी 1 करोड़ डॉलर की रकम का एकमुश्त भुगतान अगले 9 महीनों में किया जाना निर्धारित है.
हीरो मोटोकॉर्प ने ईबीआर सौदे से संबंधित मुख्य तथ्य
• होंडा से अलग होने के बाद विदेशी बाजार में हीरो का यह पहला अधिग्रहण सौदा है.
• इस सौदे के बाद भारतीय व विदेशी बाजार में हीरो और ईबीआर ब्रांड्स की बिक्री व मार्केटिंग के लिए मिलकर काम किया जाना है.
• ईबीआर द्वारा अब हीरो मोटोकॉर्प हेतु अतिरिक्त रिसर्च एंड डेवलपमेंट (आरएंडडी) शाखा का काम भी किया जाना है.
• अधिग्रहण के बाद हीरो मोटोकॉर्प के दो निदेशक ईबीआर के बोर्ड में शामिल होने हैं.
• अमेरिका-स्थित ईबीआर का मौजूदा प्रबंधन द्वारा उसके अध्यक्ष व मुख्य कार्यकारी अधिकारी एरिक ब्यूएल के नेतृत्व में काम करना निर्धारित है.
• सौदे से हीरो मोटोकॉर्प की पहुंच उत्तर अमेरिकी बाजार तक हो जानी है.
हीरो मोटोकॉर्प
• हीरो मोटोकॉर्प नई दिल्ली (भारत) स्थित दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी है. इसकी स्थापना वर्ष 1984 में भारत की हीरो साइकिल और जापान की होंडा के संयुक्त उद्यम के रूप में की गई थी.
• यह भारत में सबसे बड़ी दुपहिया निर्माता कंपनी है.
• फोर्ब्स पत्रिका की 200 सबसे सम्मानित कंपनियों की सूची (वर्ष 2006) में हीरो मोटोकॉर्प को 108 स्थान दिया गया था.
• भारत की दोपहिया निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने अमेरिका की कंपनी एरिक बुएल रेसिंग (ईबीआर) में 20 मिलियन डॉलर (110 करोड़ रुपए) का निवेश 2 अगस्त 2012 को किया था.
• हीरो मोटोकॉर्प ने अमेरिका की कंपनी ईबीआर के साथ प्रौद्योगिकी गठजोड़ 22 फरवरी 2012 को किया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation