विश्व कप 2023 में अब तक इंग्लैंड का बेहद खराब प्रदर्शन रहा है, इंग्लैंड अपने शुरू के पांच में से चार मैच हार चुकी है. पांचवे मैच में इंग्लैंड को श्रीलंका ने हराया था. क्रिकेट प्रेमियों को विश्व विजेता इंग्लैंड की टीम से ऐसे प्रदर्शन की उम्मीद नहीं थी.
लेकिन क्या आप जानते है कि इंग्लैंड अब भी सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर सकता है. विश्व कप 2023 के फॉर्मेट की बात करें तो हर टीम 9 मैच खेलेंगी और अपने पॉइंट्स के आधार पर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करेंगी.
इसे भी पढ़ें:
ICC World Cup points Table 2023: अपडेटेड पॉइंट्स टेबल यहां देखें
ICC Cricket World Cup में अब तक के सर्वोच्च टीम स्कोर कौन से है? जानें
ऐसे तय होंगी सेमीफाइनल की टीमें:
क्रिकेट विश्व कप 2023 का आयोजन भी विश्व कप 2019 के समान ही राउंड रॉबिन फॉर्मेट में आयोजित किया जा रहा है जहां सभी टीमें एक-दूसरे से एक बार खेलेंगी और टॉप की चार टीमें सेमीफाइनल में जाएंगी.
राउंड रॉबिन मैचों के बाद पॉइंट टेबल की टॉप टीम चौथे स्थान पर रहने वाली टीम से खेलेगी, जबकि दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम दूसरे सेमीफाइनल में भिड़ेंगी उसके बाद दो टीमें फाइनल खेलेंगी.
क्या है इंग्लैंड की उम्मीदें:
वर्तमान चैंपियन इंग्लैंड की बार करे तो वह अब भी सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर सकती है भले ही इंग्लैंड अभी तक चार मैच हार चुकी है. इस मामले में इंग्लैंड को कुछ अन्य टीमों की जीत और हार पर निर्भर रहना होगा. चलिये जानते है क्या समीकरण बन सकते है इंग्लैंड के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए.
क्या है इंग्लैंड के लिए समीकरण:
1 | इसके लिए न्यूज़ीलैंड अपने शेष चार मैच हार जाये और आठ अंक के साथ राउंड रॉबिन समाप्त करें. |
2 | भारत ने अपने चार में से तीन मैच जीते, केवल इंग्लैंड से हार जाये, जबकि दक्षिण अफ्रीका ने भारत को छोड़कर सभी टीमों को हराये फिर, भारत (16) और दक्षिण अफ्रीका (14) शीर्ष दो स्थानों पर होंगे. |
3 | ऑस्ट्रेलिया न्यूजीलैंड को हराए लेकिन अपने अन्य मैच हार जाये, जबकि अफगानिस्तान नीदरलैंड और ऑस्ट्रेलिया को हराये. फिर ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान दोनों आठ अंको के साथ समाप्त करेंगे. |
4 | श्रीलंका, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान को हराये, जबकि पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड को हराये जिसके बाद फिर श्रीलंका और पाकिस्तान भी आठ अंको के साथ समाप्त करेंगे. |
5 | इस समीकरण में इंग्लैंड 10 अंक के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच पायेगा, और आठ में से पांच टीमें चौथे स्थान के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी. |
हालांकि ये समीकरण इतने भी आसान नहीं लगते, ऊपर के दिए गए समीकरण यदि सफल हो जाते है तो इंग्लैंड समीफाइनल में पहुंच सकती है अन्यथा नहीं.
यह भी पढ़ें:
ODI World Cup के इतिहास में कैसा है भारत का रिकॉर्ड?
ICC ODI World Cup में सर्वाधिक शतक लगाने वाले खिलाड़ी कौन है? जानें
क्या इंग्लैंड को हराते ही क्वालीफाई कर जायेगा भारत?
इंग्लैंड और भारत का अहम मुकाबला लखनऊ में खेला जायेगा. यदि भारत यह मैच जीत जाता है तो भारत के 12 अंक हो जायेंगे. हालांकि समीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने के लिए यह भी संभव है कि 12 पर्याप्त न हों.
यदि भारत अपने शेष गेम हार जाता है और 12 पर रहता है, तो पांच अन्य टीमों के लिए वहां तक पहुंचने का मौका होगा ऐसे में नेट रन रेट पर क्वालिफिकेशन निर्भर करेगा.
यह भी देखें:
ICC Cricket World Cup में अब तक के सर्वोच्च टीम स्कोर कौन से है? जानें
ICC ODI World Cup में सर्वाधिक शतक लगाने वाले खिलाड़ी कौन है? जानें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation