चक्रवात डाना (Cyclone Dana) के तीव्र होकर एक गंभीर चक्रवाती तूफान में बदलने की उम्मीद है, और यह पूर्वी भारतीय तट की ओर बढ़ रहा है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, यह गंभीर तूफान गुरुवार, 24 अक्टूबर की देर रात को तट से टकरा सकता है.
मौसम एजेंसी ने ओडिशा और पश्चिम बंगाल में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. वहीं, बंगाल की खाड़ी में बना कम दाब का क्षेत्र पहले ही तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के मौसम को प्रभावित कर रहा है.
यह भी देखें:
देश का सबसे चौड़ा रेल-रोड ब्रिज उत्तर प्रदेश के किस शहर में और किस नदी पर बनेगा? जानें
Special Trains 2024: दिवाली और छठ पूजा के लिए 28 स्पेशल ट्रेनों का ऐलान, चेक करें रूट और टाइमिंग
IPL 2025 Mega Auction: दुबई-सिंगापुर नहीं, इस शहर में होगा ऑक्शन, यहां जानें नीलामी के सभी नियम
चक्रवात डाना पिछले दो महीनों में भारतीय तट पर आने वाला दूसरा चक्रवाती तूफान होगा, इससे पहले अगस्त के अंत में चक्रवात 'असना' ने प्रायद्वीप को प्रभावित किया था.
चक्रवात 'डाना' कब देगा दस्तक:
चक्रवात डाना के 24 अक्टूबर, गुरुवार की देर रात भारतीय तट से टकराने की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, यह पूर्वी तट की ओर बढ़ते हुए ओडिशा और पश्चिम बंगाल में भारी बारिश ला सकता है.
किस देश ने दिया 'डाना' नाम?
'डाना' नाम क़तर ने चुना है. यह नाम चक्रवातों के लिए बनाए गए मानकों के अनुसार रखा गया है, जो राजनीतिक, धार्मिक, सांस्कृतिक और लिंग-आधारित तटस्थता सुनिश्चित करने के लिए बनाए गए हैं.
'डाना' का क्या है मतलब:
डाना नाम का मतलब अरबी में "उदारता" होता है, और इसे क़तर द्वारा चुना गया है. यह नाम चक्रवातों के लिए बनाए गए मानकों के अनुसार रखा गया है.
कौन रखता है चक्रवातों के नाम?
साल 2000 में, WMO/ESCAP (विश्व मौसम विज्ञान संगठन/संयुक्त राष्ट्र आर्थिक और सामाजिक आयोग एशिया और प्रशांत) के तहत नामकरण की शुरुआत की गयी थी. इस समूह में बांग्लादेश, भारत, मालदीव, म्यांमार, ओमान, पाकिस्तान, श्रीलंका और थाईलैंड शामिल थे, जिसका बाद में विस्तार करते हुए 2018 में इसमें पाँच और देशों ईरान, क़तर, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात और यमन को जोड़ा गया.
कितने नामों की है लिस्ट?
समूह के इन देशों ने अपने सुझाव भेजे और WMO/ESCAP के पैनल ने इन नामों की सूची को अंतिम रूप दिया. बता दें कि अप्रैल 2020 में IMD द्वारा जारी की गई 169 चक्रवातों की नामों की सूची इन्हीं 13 देशों के सुझावों से बनी है. प्रत्येक देश ने 13 नामों के सुझाव दिए थे.
चक्रवातों के नाम रखने की सीमाएं:
जब देश चक्रवातों के नामों के सुझाव भेजते हैं, तो उन्हें कुछ बुनियादी दिशानिर्देशों का पालन करना होता है। इसमें यह सुनिश्चित करना शामिल है कि नाम राजनीति और राजनीतिक व्यक्तियों से जुड़ा न हो, न ही धार्मिक मान्यताओं से कोई संबंध न रखता हो, जैसी कई सीमाएं है.
यह भी देखें:
Haryana Cabinet Ministers List 2024: सैनी कैबिनेट में किसे मिला कौन-सा मंत्रालय? देखें यहां
Comments
All Comments (0)
Join the conversation