Current Affairs Quiz In Hindi 11 March 2025: जागरण जोश लाया है शानदार करेंट अफेयर्स क्विज, जिससे आप न केवल अपनी जानकारी का अनुमान लगा सकते हैं, बल्कि तैयारी को भी नया आयाम दे सकते हैं. आइए जानते हैं 11 मार्च 2025 के चुनिंदा सवाल और उनके सही जवाब, जो आपकी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद अहम साबित हो सकते हैं. आज के हाईलाइट्स में भारत-रूस रक्षा समझौता, SIPRI रिपोर्ट, आईएनएस इम्फाल से जुड़े सवाल शामिल है.
1. भारतीय नौसेना का कौन सा जहाज 10 मार्च, 2025 को मॉरीशस के पोर्ट लुईस में पहली बार पहुंचेगा?
(a) आईएनएस विक्रांत
(b) आईएनएस कोलकाता
(c) आईएनएस इम्फाल
(d) आईएनएस अरिहंत
2. सीसीआरएच ने होम्योपैथी के क्षेत्र में अनुसंधान सहयोग के लिए किसके साथ समझौता किया है?
(a) दिल्ली विश्वविद्यालय
(b) एडमास विश्वविद्यालय
(c) काशी विद्यापीठ
(d) इनमें से कोई नहीं
3. गरिमेला बालकृष्ण प्रसाद किस संगीत शैली में प्रसिद्ध थे?
(a) मलयाली संगीत
(b) कर्नाटक संगीत
(c) पॉप संगीत
(d) जैज संगीत
4. हाल ही में भारत ने टी-72 युद्धक टैंकों के इंजन के लिए किसके साथ समझौता किया है?
(a) यूएसए
(b) फ्रांस
(c) रूस
(d) जर्मनी
5. 2020-24 की अवधि में निम्नलिखित में से कौन सा देश ग्लोबल लेवल पर 10 सबसे बड़े हथियार आयातकों में शामिल नहीं था?
(a) भारत
(b) पाकिस्तान
(c) जापान
(d) चीन
उत्तर:-
1. (c) आईएनएस इम्फाल
भारतीय नौसेना का जहाज इम्फाल 10 मार्च, 2025 को मॉरीशस की राजधानी पोर्ट लुईस में बंदरगाह पर पहली बार पहुंचा. यह पोत 12 मार्च, 2025 को 57वें मॉरीशस राष्ट्रीय दिवस समारोह में भाग लेगा. पीएम मोदी इस समारोह में मुख्य अतिथि हैं.
2. (b) एडमास विश्वविद्यालय
नई दिल्ली स्थित केंद्रीय होम्योपैथी अनुसंधान परिषद (सीसीआरएच) और कोलकाता स्थित एडमास विश्वविद्यालय ने होम्योपैथी के क्षेत्र में अनुसंधान सहयोग को बढ़ावा देने के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं. इस समझौते पर हाल ही में नोबेल पुरस्कार विजेता सर ग्रेगरी पॉल विंटर और डॉ. समित रे, चांसलर, एडमास विश्वविद्यालय कोलकाता की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए गए.
3. (b) कर्नाटक संगीत
प्रसिद्ध भारतीय शास्त्रीय भक्ति गायक और संगीतकार गरिमेला बालकृष्ण प्रसाद का हाल ही में निधन हो गया, वह 76 वर्ष के थे. प्रसाद कर्नाटक और भक्ति संगीत की दुनिया में एक प्रसिद्ध व्यक्ति थे. उन्होंने 1978 से 2006 तक तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (TTD) के अस्थाना विद्वान (दरबारी संगीतकार) के रूप में कार्य किया.
4. (c) रूस
भारत ने रूस के सरकारी हथियार निर्यातक रोसोबोरोनएक्सपोर्ट के साथ अपने टी-72 युद्धक टैंकों के लिए उन्नत 1,000 हॉर्स पावर (एचपी) इंजन खरीदने के लिए 248 मिलियन डॉलर का महत्वपूर्ण सौदा किया है. इस कदम का उद्देश्य भारतीय सेना के बख्तरबंद बेड़े की आक्रामक क्षमताओं को बढ़ाना है.
5. (d) चीन
स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (SIPRI) के हालिया आंकड़ों से पता चलता है कि 2020 से 2024 के बीच की अवधि में भारत दूसरा सबसे बड़ा हथियार आयातक था, हालांकि 2015-19 और 2020-24 के बीच व्यापार के आंकड़ों में 9.3% की कमी आई है. एशिया और ओशिनिया के चार देश- भारत, पाकिस्तान, जापान और ऑस्ट्रेलिया- 2020-24 में वैश्विक स्तर पर 10 सबसे बड़े हथियार आयातकों में शामिल हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation