भारत में सबसे तेज चलने वाली बुलेट ट्रेन के प्रस्ताव पर काम चल रहा है, जो कि अपनी तेज रफ्तार से लोगों को कुछ देरी में ही उनकी मंजिलों तक पहुंचा देगी। हालांकि, भारत के बाहर कई ऐसे ट्रेनें हैं, जो कि अपनी तेज रफ्तार के लिए जानी जाती हैं। ये ट्रेनें पलक झपकते ही सामने से निकल जाती हैं। इस वजह से इन्हें चलने के दौरान कैमरे में कैद कर पाना मुश्किल होता है। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से दुनिया की सबसे तेज चलने वाली ट्रेन के बारे में बताएंगे। साथ ही इसके अलावा कुछ अन्य ट्रेनों का भी जिक्र करेंगे, जो कि अपनी तेज रफ्तार के लिए दुनिया भर में जानी जाती हैं। कौन-कौन सी हैं ये ट्रेनें और कहां हैं चलती, जानने के लिए यह लेख पढ़ें।
यह है सबसे तेज चलने वाली ट्रेन
जापान की एससी मैग्लेव ट्रेन सबसे तेज चलने वाली ट्रेन है। साल 2015 में इस ट्रेन ने 603 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़कर खुद के 12 साल के रिकॉर्ड को ही तोड़ा था। उस समय इसके परीक्षण के दौरान रेलवे की ओर से इसमें 40 से अधिक कर्मचारियों को बैठाकर परीक्षण किया गया था। रेलवे ने इस रफ्तार से ट्रेन को 11 सेकेंड में 1.8 किलोमीटर तक दौड़ा दिया था।
किस तरह चलती है यह ट्रेन
मैग्लेव ट्रेन सामान्य ट्रेनों की तुलना में अलग तकनीक पर चलती है। दरअसल, यह मैग्नेटिक लेविटेशन प्रणाली पर काम करती है। इस तकनीक में ट्रेन और पटरियों के बीच में मैग्नेटिक फोर्स रहती है।
पटरी और पहिये में रहती है छह इंच तक की दूरी
आपको यह बात जानकर हैरानी हो सकती है, जब यह ट्रेन दौड़ती है, तो पटरियों पर नहीं, बल्कि पटरियों के ऊपर दौड़ती है। यह बात सुनने में अजीब है, लेकिन मैग्नेटिक लेविटेशन प्रणाली में पहिये और पटरियों के बीच चुंबकीय फोर्स होने की वजह से यह संभव हो पाता है। लेविटेशन प्रणाली के माध्यम से पटरियों और पहियों के बीच घर्षण की मात्रा बिल्कुल खत्म हो जाती है, जिससे ट्रेन को कम समय में रफ्तार पकड़ने में मदद मिल जाती है। यही वजह है कि ये ट्रेन बाकी सामान्य ट्रेनों की तुलना में रफ्तार से दौड़ती है।
दूसरी सबसे तेज ट्रेन
जापान की ही दूसरी सबसे तेज ट्रेन जेआर मैग्लेव एमएलएक्स01 है। इस ट्रेन की रफ्तार 581 किलोमीटर प्रतिघंटा तक है। हालांकि, अभी इस ट्रेन के लिए पूरी तरह से ट्रैक नहीं बिछा है। योजना के तहत आगामी चार सालों में इस ट्रेन के लिए 500 किलोमीटर तक का ट्रैक बिछाया जाएगा, जिससे जापाना के टोक्यो और ओसाका के बीच की दूरी एक घंटे से भी कम समय में पूरी की जा सकेगी।
इतनी रफ्तार से दौड़ती है TGV ट्रेन
सबसे तेज चलने वाली ट्रेनों में टीजीवी ट्रेन का नाम भी शामिल है। इस ट्रेन का निर्माण फ्रांस की कंपनी एल्सटम ने किया है। ट्रेन की रफ्तार 575 किलोमीटर प्रतिघंटा तक है। आपको बता दें कि फ्रांस की इस कंपनी ने भारतीय रेलवे के साथ मिलकर कई लोकोमोटिव का भी निर्माण किया है।
पढ़ेंः Indian Railways: रेलवे में ट्रैक किनारे क्यों होते हैं White Box ,जानें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation