GK सामान्य ज्ञान प्रश्न और उत्तर: डॉक्टर भीमराव आंबेडकर

डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर भारतीय संविधान की रचना के पीछे मुख्य स्तंभ हैं. उन्हें कई सर्वेक्षणों द्वारा विश्व में सबसे बुद्धिमान व्यक्ति के रूप में घोषित किया गया है. आइए इस लेख में डॉ. अंबेडकर की जीवनी पर आधारित 15 जीके सामान्य ज्ञान प्रश्न और उत्तर हल करें.

Jun 29, 2020, 16:57 IST
GK Quiz on Dr. Ambedkar
GK Quiz on Dr. Ambedkar

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा किए गए “The Makers of the Universe” नामक विश्व सर्वेक्षण के आधार पर पिछले 10,000 वर्षो के शीर्ष 100 मानवतावादी विश्वमानवों की सूची में चौथा नाम डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर का था. आइये इस लेख में डॉक्टर आंबेडकर की जीवनी पर आधारित 15 GK सामान्य ज्ञान प्रश्न और उत्तर हल करते हैं.

1. डॉक्टर आंबेडकर का जन्म किस राज्य में हुआ था?

(a) महाराष्ट्र 
(b) मध्य प्रदेश 
(c) कर्नाटक 
(d) गुजरात 
उत्तर:b
व्याख्या: डॉक्टर आंबेडकर का जन्म महू, मध्य प्रदेश में हुआ था. हालाँकि उनके पिता महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले में आंबडवे गाँव के निवासी थे.

2. डॉक्टर आंबेडकर का जन्म कब हुआ था?

(a) 14 अप्रैल 1891
(b) 14 अप्रैल 1893
(c) 15 जनवरी,1889
(d) 6 दिसम्बर 1869
उत्तर:a
व्याख्या: डॉक्टर आंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 को महू, मध्य प्रदेश में हुआ था जिसे अब डॉ॰ आम्बेडकर नगर के नाम से जाना जाता है.

3. डॉक्टर आंबेडकर के पिता का क्या नाम था?

(a) रामजी मालोजी सकपाल 
(b) समभा जी सकपाल 
(c) यशवंत समभा आम्बेडकर
(d) इन में से कोई नहीं 
उत्तर:a
व्याख्या: डॉक्टर आंबेडकर के पिता का नाम रामजी मालोजी सकपाल था और माता का नाम भीमाबाई था. डॉक्टर आंबेडकर अपने माता पिता की 14वीं संतान थे.

4. निम्न में से कौन सा कथन डॉक्टर आंबेडकर बारे में सही नहीं है?

(a) भीमराव लगभग 15 वर्ष आयु के थे, तो उनकी शादी नौ साल की लड़की रमाबाई से कराई गई थी
(b) भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई), आम्बेडकर के विचारों पर आधारित था, जो उन्होंने हिल्टन यंग कमिशन को प्रस्तुत किये थे.
(c) वे स्वतंत्र भारत के प्रथम विधि एवं न्याय मंत्री थे
(d) उन्होंने 1965 में बौद्ध धर्म अपना लिया था 
उत्तर: d
व्याख्या: सिर्फ आप्शन d को छोड़कर सभी ऑप्शन सही हैं. डॉक्टर आंबेडकर ने 1956 में बौद्ध धर्म अपना लिया था.

5. डॉक्टर आंबेडकर को भारत रत्ना कब दिया गया था?

(a) 1985
(b) 1980
(c) 1990
(d) 1973
उत्तर:c
व्याख्या: डॉक्टर आंबेडकर को भारत रत्ना 1990 में विश्वनाथ प्रताप सिंह की सरकार ने दिया था.

6. डॉक्टर आंबेडकर का समाधि स्थल का क्या नाम है?

(a) समता स्थल 
(b) चैत्या भूमि 
(c) वीर भूमि 
(d) बौद्ध भूमि 
उत्तर: b
व्याख्या: डॉक्टर आंबेडकर का समाधि स्थल का नाम चैत्या भूमि है जो कि मुंबई, महाराष्ट्र में है.

7. निम्न में से किस राजनीतिक दल का गठन डॉक्टर आंबेडकर ने नहीं किया है?

(a)भारतीय रिपब्लिकन पार्टी
(b)स्वतंत्र लेबर पार्टी
(c)शेड्युल्ड कास्ट फेडरेशन
(d) दलित शोषित समाज संघर्ष समिति
उत्तर: d
व्याख्या: दलित शोषित समाज संघर्ष समिति, नामक पार्टी का गठन डॉक्टर आंबेडकर ने नहीं बल्कि कांशीराम ने किया था.

8. भारतीय संविधान के निर्माण के लिए गठित किस समिति के अध्यक्ष डॉक्टर आंबेडकर थे?
(a) प्रस्तावना समिति 
(b) प्रारूप समिति 
(c) झंडा समिति 
(d) संघ संविधान समिति 
उत्तर: b
व्याख्या: भारतीय संविधान के निर्माण के लिए गठित प्रारूप समिति के अध्यक्ष डॉक्टर आंबेडकर चुने गये थे. 29 अगस्त 1947 को संविधान के निर्माण हेतु 7 सदस्यीय प्रारूप समिति का गठन किया गया था.

9. निम्न में से किस किताब को डॉक्टर आंबेडकर ने नहीं लिखा है?

(a) पाकिस्तान पर विचार
(b) जाति का उच्छेद
(c) रुपये की समस्या: उद्भव और समाधान
(d) गाँधी, नेहरू और टैगोर 
उत्तर: d
व्याख्या: गाँधी, नेहरू और टैगोर नामक किताब को छोड़कर सभी किताबें डॉक्टर आंबेडकर ने लिखी हैं. इनमें रुपये की समस्या: उद्भव और समाधान और जाति का उच्छेद उनकी प्रसिद्द किताबों में से एक हैं.

10. "पीने के पानी के लिए सत्याग्रह" करने वाले प्रथम और एकमात्र सत्याग्रही कौन थे?

(a) महात्मा गाँधी 
(b) वल्लभभाई पटेल 
(c) डॉक्टर आंबेडकर
(d) उपर्युक्त में से कोई नही 
उत्तर: c
व्याख्या: "पीने के पानी के लिए सत्याग्रह" करने वाले प्रथम और एकमात्र सत्याग्रही डॉक्टर आंबेडकर थे. उन्होंने 20 मार्च 1927 को 'महाड' शहर में अछूत समुदाय को भी शहर की चवदार तालाब से पानी लेने का अधिकार दिलाने कि लिये सत्याग्रह चलाया था.

11. निम्न में से कौन था कथन पूना पैक्ट के बारे में सही नहीं है?

(a) पूना पैक्ट 24 सितंबर 1934 को हुआ था 
(b) पूना पैक्ट महात्मा गाँधी और डॉक्टर आंबेडकर के बीच हुआ था
(c) पूना पैक्ट में दलितों के लिए अलग निर्वाचन और दो वोट का अधिकार खत्म हो गया था 
(d) पूना पैक्ट के बाद दलितों के लिए आरक्षित सीटों की संख्या प्रांतीय विधानमंडलों में 71 से बढ़ाकर 147 और केंद्रीय विधायिका में कुल सीटों की 18% कर दी गई थीं.
उत्तर:a
व्याख्या: पूना पैक्ट 24 सितंबर 1932 को महात्मा गाँधी और डॉक्टर आंबेडकर के बीच हुआ था. इस समय गाँधी जी पुणे की यरवदा जेल में कम्युनल अवार्ड के विरोध में आमरण अनशन कर रहे थे. ऐसा कहा जाता है कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने बेमन से रोते हुए पूना पैक्ट पर हस्ताक्षर किए थे.

12. निम्न में से किस भारतीय ने तीनों गोलमेज सम्मेलनों में भाग लिया था?
(a) डॉक्टर आंबेडकर 
(b) महात्मा गाँधी 
(c) जवाहरलाल नेहरु 
(d) मदनमोहन मालवीय 
उत्तर:a
व्याख्या: डॉक्टर आंबेडकर ने तीनों गोलमेज सम्मेलनों में भाग लिया था.गाँधी जी ने केवल दूसरी गोलमेज सम्मेलन में कांग्रेस की तरफ से भाग लिया था.

13. The Problem of the Rupee: Its Origin and Its Solution पुस्तक के लेखक कौन थे?
(a) महात्मा गाँधी जी
(b) M.N रॉय
(c) बी. आर. अम्बेडकर
(d) सरोजिनी नायडू
उत्तर:c
व्याख्या: इस किताब के लेखक डॉक्टर आंबेडकर थे.यह किताब उनकी सबसे चर्चित किताबों में से एक है. आज भी यह भारत में बेस्ट सेलिंग बुक्स में गिनी जाती है.

14. निम्न में से किसने 'बहिष्कृत हितकारिणी सभा' की स्थापना की थी?
(a) महात्मा फुले
(b) डॉक्टर आंबेडकर 
(c) गोविन्द रानाडे 
(d) गोविन्द वल्लभ पन्त 
उत्तर: b
व्याख्या: 'बहिष्कृत हितकारिणी सभा' की स्थापना डॉक्टर आंबेडकर ने 1924 में अछूतों की शिक्षा को बढ़ावा देने और उन्हें ऊपर उठाने के प्रयास के रूप में की थी.

15. निम्न में से कौन सी पत्रिका डॉक्टर आंबेडकर ने शुरू नहीं की थी?
(a) मूकनायक
(b) बहिष्कृत भारत 
(c) प्रबुद्ध भारत
(d) सरस्वती
उत्तर: d
व्याख्या: दलित अधिकारों की रक्षा के लिए, डॉक्टर आंबेडकर ने बहिष्कृत भारत, मूकनायक, समता, प्रबुद्ध भारत और जनता जैसी पांच पत्रिकाएं निकालीं थीं.

Hemant Singh is an academic writer with 7+ years of experience in research, teaching and content creation for competitive exams. He is a postgraduate in International
... Read More

आप जागरण जोश पर भारत, विश्व समाचार, खेल के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए समसामयिक सामान्य ज्ञान, सूची, जीके हिंदी और क्विज प्राप्त कर सकते है. आप यहां से कर्रेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें.

Trending

Latest Education News