Happy New Year 2025 Shayari: बीता हुआ साल हमेशा कई सीख और अनुभव देकर जाता है। साथ ही, यह हमें यह समझने का भी मौका देता है कि हमने क्या खोया, क्या पाया और किस दिशा में हमें आगे बढ़ना है। नए साल का स्वागत करने से पहले यह महत्त्वपूर्ण है कि हम अपने पुराने साल को कृतज्ञता के साथ विदा करें और उन गलतियों से सीख लें, जो हमने कीं। नए साल पर हम कुछ शायरियां दे रहे हैं, जो आप अपनों के साथ साझा कर सकते हैं।
New Year Wishes 2025 Shayari: नए साल पर खूबसूरत शायरियां
-साल-ए-नौ आता है तो महफ़ूज़ कर लेता हूं मैं
कुछ पुराने से कैलन्डर ज़ेहन की दीवार पर
-आज़ाद गुलाटी
-चेहरे से झाड़ पिछले बरस की कुदूरतें
दीवार से पुराना कैलन्डर उतार दे
-ज़फ़र इक़बाल
-न कोई रंज का लम्हा किसी के पास आए
ख़ुदा करे कि नया साल सब को रास आए
-फ़रियाद आज़र
-आज इक और बरस बीत गया उस के बग़ैर
जिस के होते हुए होते थे ज़माने मेरे
-अहमद फ़राज़
-देखिए पाते हैं उश्शाक़ बुतों से क्या फ़ैज़
इक बरहमन ने कहा है कि ये साल अच्छा है
-मिर्ज़ा ग़ालिब
-जिक्र ऐसा हुआ कि आपका सवाल आ गया
समय ऐसा बीता कि नया साल आ गया।
आपको ही हमारी फिक्र नहीं थी बस
हमें तो आपका ख्वाब हर हाल आ गया
नया साल 2025 मुबारक हो।
-क्या यह सर्द महीना यूं ही शीत जाएगा
क्या मुझसे दूर मेरा मीत जाएगा
अब तो वक्त निकालकर मिल लिया करो
एक वक्त हमारा भी अच्छा बीत जाएगा
आपको नया साल 2025 मुबारक हो।
-नया साल लाए सुख-शांति अपार,
हर गम का अब हो जाए सिंगार।
रहे खुशहाल आपका परिवार,
मुबारक हो आपको नववर्ष का त्योहार।
-नए साल में नए ख्वाब हों,
खुशियां ही खुशियां हर जवाब हों।
पुराने गम को भुलाकर,
सपनों की दुनिया में आबाद हों।
-खुशियों के पल लेके आए नया साल,
हर तरफ बस प्यार ही प्यार।
पूरा हो आपका हर सपना,
दुआ है यही हमारी बार-बार।
नववर्ष की शुभकामनाएं!
-दिसंबर भी बीत गया,
जैसे मुझसे मेरा मीत गया
शर्त लगी थी मुझे भूल जाने की
और वह फिर से मुझसे जीत गया।
नववर्ष की शुभकामनाएं
-नया सवेरा एक नई किरण के साथ,
नया दिन एक प्यारी मुस्कान के साथ।
आपको ये नया साल मुबारक हो,
ढेर सारी दुआओं के साथ।
हैप्पी न्यू ईयर 2025!
-गुलों ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने गगन से सलाम भेजा है।
मुबारक हो आपको नया साल,
दिल से हमने ये पैगाम भेजा है।
नववर्ष मंगलमय हो!
-पुराना साल जाता है, नया साल आता है,
साथ अपने ढेरों खुशियां लाता है।
आपके जीवन में सदा खुशियां ही रहें,
ये नया साल आपको बहुत रास आता है।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!
-सूरज की तरह चमके आपकी जिंदगी,
सितारों की तरह झिलमिलाए आपका आंगन।
इन दुआओं के साथ आपको मुबारक हो,
नया साल 2025 का यह खूबसूरत पल।
-जो बीत गया उसे भूल जाएं,
नए साल को गले लगाएं।
खुशियां आएं जीवन में आपके,
बस यही दुआ दिल से हम गाएं।
हैप्पी न्यू ईयर!
-खुशियों का हो बस अंबार,
हर सुबह लाए नया त्योहार।
मिट जाए हर गम का नामो-निशान,
नव वर्ष पर यही है अरमान।
नववर्ष की शुभकामनाएं!
-दिल से मेरी यही दुआ है,
आपकी जिंदगी का हर ख्वाब पूरा हो।
नए साल में आपको वो सब मिले,
जो आपका दिल सच्चे दिल से चाहता हो।
नव वर्ष की बधाई!
Comments
All Comments (0)
Join the conversation