भारत में जब भी आप किसी मॉल, मेट्रो स्टेशन या फिर किसी सार्वजनिक स्थल पर जाते होंगे, तो आपने Escalator देखे होंगे। यह आपको बिना किसी शारीरिक परिश्रम के ही एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचा देते हैं। इनके माध्यम से आप आसानी से बहुमंजिला इमारत तक पहुंच सकते हैं। कुछ जगहों पर अधिक ऊंचाई होने की वजह से एस्केलेटर की भी लंबाई अधिक होती है। हालांकि, क्या आपको पता है कि भारत के किस शहर में देश का सबसे लंबा एस्केलेटर बना है। यदि नहीं, तो हम इस लेख के माध्यम से भारत के सबसे लंबे एस्केलेटर को लेकर जानेंगे। जानने के लिए यह लेख पढ़ें।
इस शहर में है भारत का सबसे ऊंचा एस्केलेटर
भारत का सबसे लंबा एस्कलेटर देश की राजधानी दिल्ली में है। यह आपको दिल्ली मेट्रो के जनकपुरी वेस्ट मेट्रो स्टेशन पर देखने को मिल जाएगा। यहां से गुजरने वाले यात्री अक्सर भारत के सबसे लंबे और ऊंचे एस्केलेटर के माध्यम से अपनी मंजिल के सफर को पूरा करते हैं।
कितने मीटर की है ऊंचाई
जनकपुरी वेस्ट मेट्रो स्टेशन पर बना यह एस्केलेटर 15.6 मीटर ऊंचा है। इसकी लंबाई की बात करें, तो यह 35.3 मीटर है। लंबाई अधिक होने की वजह से इसे ज्वाइंट करके जोड़ा गया है, जिसके बाद यह भारत का सबसे लंबा एस्केलेटर बना है।
पांच मंजिला इमारत जितनी है ऊंचाई
TOI की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस एस्केलेटर की ऊंचाई करीब पांच मंजिला इमारत के बराबर है।
इससे पहले यह था सबसे ऊंचा एस्केलेटर
साल 2018 में जनकपुरी वेस्ट-कालकाजी सेक्शन वाले मजेंटा लाइन को आम लोगों के लिए खोला गया था। इसके बाद जनकपुरी वेस्ट मेट्रो स्टेशन पर मौजूद यह एस्केलेटर 15.6 मीटर की ऊंचाई के साथ सबसे लंबा एस्केलेटर बन गया था, हालांकि इससे पहले कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन पर स्थित एस्केलेटर 14.5 मीटर की ऊंचाई के साथ सबसे ऊंचा था। इस एस्केलेटर का इस्तेमाल यलो लाइन से रेड लाइन और कश्मीरी गेट बस अड्डे जाने के लिए किया जाता है।
250 टन की क्रेन से किया गया था सेट
भारत के सबसे लंबे एस्केलेटर का वजन 26 टन है। ऐसे में अधिक वजन होने की वजह से दिल्ली मेट्रो द्वारा विशेषतौर पर 250 टन वाली क्रेन की मदद ली गई थी।
Noida से Gurugram जाने के लिए महत्वपूर्ण
आपको बता दें कि नोएडा से गुरुग्राम जाने के लिए मजेंटा लाइन महत्वपूर्ण मानी जाती है, जो कि दिल्ली के एक छोर से दूसरे छोर तक कम समय में पहुंचा देती है। जनकपुरी वेस्ट से लेकर बॉटेनिकल गार्डन तक 34.12 किलोमीटर की दूरी है, जिसे दिल्ली मेट्रो 60 मिनट में पूरी करती है। इस दौरान ट्रेन 25 स्टेशनों से होकर गुजरती है। इस लाइन पर चार इंटरचेंज की सुविधा दी गई है। वहीं, यह लाइन IIT Delhi जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों से होकर गुजरती है।
पढ़ेंः भारत की पहली Water Metro में कितने रुपये में होगा सफर और किन-किन शहरों में मिलेगी सुविधा, जानें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation