Indian Railways: भारतीय रेलवे दुनिया में चौथे नंबर का सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है। इसके साथ ही एशिया में इसका स्थान पहले पायदान पर है। प्रतिदिन हजारों की संख्या में ट्रेनों का संचालन करने वाले भारतीय रेलवे के माध्यम से बड़ी संख्या में यात्री अपनी मंजिलों तक सफर पूरा करते हैं। बड़ा नेटवर्क होने के साथ यह विभिन्न प्रकार के तथ्यों से भरा है। आपने रेलवे में सबसे बड़ा और सबसे छोटा रेलवे प्लेटफॉर्म के बारे में सुना होगा। हालांकि, क्या आपको पता है कि रेलवे के किस स्टेशन पर सबसे अधिक प्लेटफॉर्म हैं। यदि नहीं, तो आज हम इस लेख के माध्यम से जानेंगे। साथ ही इस लेख में संबंधित रेलवे स्टेशन से जुड़े कुछ तथ्यों को भी देखेंगे।
किस स्टेशन पर हैं सबसे अधिक प्लेटफॉर्म
भारतीय रेलवे में 7 हजार से अधिक रेलवे स्टेशन हैं, जहां से 13 हजार से अधिक ट्रेनें गुजरती हैं। इसमें से कुछ रेलवे स्टेशन बड़े, तो कुछ रेलवे स्टेशन छोटे हैं। इन्हीं में शामिल है हावड़ा रेलवे स्टेशन, जो कि रेलवे के सबसे व्यस्तम रेलवे स्टेशनों में से एक है। इस स्टेशन के माध्यम से विभिन्न जोन में ट्रेनों का संचालन किया जाता है।
कितनी है प्लेटफॉर्म की संख्या
हावड़ा रेलवे स्टेशन कोलकाता का प्रमुख रेलवे स्टेशन है। यहां पर कुल 23 प्लेटफॉर्म हैं, जो कि देश में बने किसी भी प्लेटफॉर्म के तुलना में सबसे अधिक हैं। इस रेलवे स्टेशन पर कुल 26 पटरियों की लाइन बिछी हुई हैं, जो कि अलग-अलग मंडल से होकर गुजरती हैं। अधिक पटरियां और प्लेटफॉर्म होने के साथ ही यह रेलवे स्टेशन सबसे व्यस्तम रेलवे स्टेशनों में से एक है।
दूसरे और तीसरे नंबर पर किसका है स्थान
रेलवे में सबसे अधिक रेलवे प्लेटफॉर्म के मामले में देश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाली मुंबई छत्रपति शिवाजी टर्मिनस का भी नाम आता है। इस स्टेशन पर कुल 18 प्लेटफॉर्म हैं, जिसके साथ इसकी गिनती भी सबसे व्यस्तम रेलवे स्टेशनों में होती है। इसके अलावा नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म की संख्या 16 है, जो इस बड़ा रेलवे स्टेशन बनाते हैं। यहां से देश के विभिन्न राज्यों तक ट्रेनों का संचालन होता है।
हावड़ा रेलवे स्टेशन का है एतिहासिक महत्व
हुगली नदी के किनारे बना हावड़ा रेलवे स्टेशन का एतिहासिक महत्व भी है। भारत में पहली ट्रेन का संचालन मुंबई से ठाणे के बीच किया गया था। वहीं, दूसरी ट्रेन का संचालन हावड़ा रेलवे स्टेशन से किया गया था। यह वही रेलवे स्टेशन है, जहां पर क्रांतिकारी योगेश चंद्र चटर्जी को काकोरी कांड से पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था। वर्तमान में यह जंक्शन रेलवे स्टेशन है, जहां से अलग-अलग जोन के लिए ट्रेनों का संचालन किया जाता है।
पढ़ेंः Indian Railways: रेलवे में कौन सा है सबसे लंबा डीजल रूट, जानें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation