पुष्कर मेले के बारे में रोचक तथ्य

Oct 27, 2017, 18:55 IST

भारत के राजस्थान में पुष्कर मेला हर साल पुष्कर में आयोजित किया जाता हैं. देश-विदेश से हज़ारों पर्यटक मेला देखने आते है. यहां पर विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी होता है जो इस मेले की शोभा को और बढ़ा देता हैं. आइये इस लेख के माध्यम से पुष्कर मेले के कुछ रोचक तथ्यों के बारे में अध्ययन करते हैं.

Interesting facts about Pushkar fair
Interesting facts about Pushkar fair

पुष्कर नगरी राजस्थान में अजमेर से 11 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं जहां हर साल कार्तिक पूर्णिमा को 7 दिनों तक चलने वाले भव्य मेले का आयोजन किया जाता है. प्रत्येक साल देश-विदेश से हज़ारों पर्यटक मेला देखने आते हैं. पुष्कर शहर 2000 साल पहले बसा है और "पुष्कर ऊंट मेले" के लिए विश्व प्रसिद्ध भी हैं. यहां पर प्रसिद्ध "ब्रह्मा मंदिर" है, जो भगवान ब्रह्मा जी (ब्रह्मांड के निर्माता) को समर्पित है. इस मेले को वहां का राज्य प्रशासन भी विशेष महत्व देता है. कला संस्कृति तथा पर्यटन विभाग इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयाजन करते हैं. आइये इस लेख के माध्यम से पुष्कर मेले के बारे में कुछ रोचक तथ्यों पर नज़र डालते हैं.
पुष्कर मेले के बारे में रोचक तथ्य
1. दुनिया में सबसे बड़ा ऊंट का मेला यहीं लगता हैं

Biggest camel fair at pushkar
Source: www.s3.india.com
‘ऊंट मेला’जो कि पुष्कर में लगता है अपने आप में एक बेहद अनूठा मेला है. यह सबसे बड़े पशु मेले के रूप में जाना जाता है. मेले के दौरान अनेक प्रकार के अद्भुत रंग देखने को मिलते हैं. पशुधन के व्यापार के अलावा, यह एक महत्वपूर्ण पर्यटक आकर्षण बन गया है जो दूर-दूर से कई पर्यटकों को आकर्षित करता आ रहा है. इस मेले में श्रेष्ठ नस्ल के पशुओं को पुरस्कृत भी किया जाता है जिसमें ऊंट सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र होता हैं.
2. इस मेले में दिलचस्प और अद्वितीय प्रतियोगिताएं भी होती हैं

Moustache competition in Pushkar fair
Source: www.4.bp.blogspot.com
प्रतियोगिताएं जैसे "मटका फ़ोड", "सबसे लम्बी मूंछें" आदि इस मेले की शोभा को और बढ़ाती हैं. इन आकर्षक प्रतियोगिताओं का आप भी हिस्सा बन सकते है और साथ ही पतंग महोत्सव का भी आयोजन किया जाता हैं. एक और इस मेले की खासियत है लगान का आयोजन करना. इसमें स्थानीय लोगो और विदेशियों के साथ मैच कराया जाता है.

भारत का ऐसा मंदिर जहाँ प्रसाद में सोने के आभूषण मिलते हैं
3. मेले में गर्म गुब्बारे की सवारी भी कराई जाती है

Hor Air Balloon Ride in Pushkar Fair
Source: www. cloudfront.net.com
क्या आपने कभी गर्म गुब्बारे में सवारी की है. पुष्कर मेले में इसकी भी सवारी कराई जाती है. आसमान में ऊपर उड़ते हुए नीचे पुष्कर का मेला देखना बेहद अद्भुत लगता है जो की अपने में इसे अलग बनात है.
4. फ्यूजन बैंड का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी होता है

Fusion of bands at Pushkar Fair
Source: www. static.wixstatic.com
पुष्कर मेले के बारे में एक और महत्वपूर्ण पहलू है वहां पर संगीत बैंड का अद्भुत फ्यूज़न देखने को मिलता है. यहां आप कई जबरदस्त बैंड की लाइव परफॉरमेंस का मजा ले सकते हैं.
5. इस मेले में मनोरम व्यंजनों और सुंदर शिल्प कौशल का आयोजन होता है

Rajasthani Dishes in Pushkar fair
Source: www.assets.shoesonloose.com
राजस्थानी खाने के बिना राजस्थान की यात्रा पूरी नहीं हो सकती है. 'दलाबाटी चुरमा', ‘गट्टे की सब्जी’ आदि जैसी लज़ीज़ राजस्थानी व्यंजनों का पुष्कर मेले में निश्चित रूप से आनंद लिया जा सकता है. पुष्कर मेले में भारत के सर्वश्रेष्ठ कारीगर भी आते है और खरीदारी भी खूब जमकर होती हैं.
यह थे पुष्कर मेले के बारे में कुछ रोचक तथ्य जिन्हें जानने के बाद आपको भी इस मेले का हिस्सा बनने का मन करेगा.

10 दुर्लभ परंपराएं जो आज भी आधुनिक भारत में प्रचलित हैं

Shikha Goyal is a journalist and a content writer with 9+ years of experience. She is a Science Graduate with Post Graduate degrees in Mathematics and Mass Communication & Journalism. She has previously taught in an IAS coaching institute and was also an editor in the publishing industry. At jagranjosh.com, she creates digital content on General Knowledge. She can be reached at shikha.goyal@jagrannewmedia.com
... Read More

आप जागरण जोश पर भारत, विश्व समाचार, खेल के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए समसामयिक सामान्य ज्ञान, सूची, जीके हिंदी और क्विज प्राप्त कर सकते है. आप यहां से कर्रेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें.

Trending

Latest Education News