भारत में जब भी आधुनिक शहरों की बात होती है, तो इसमें पश्चिम बंगाल का नाम प्रमुखता से लिया जाता है। भारत का यह राज्य संस्कृति, अनूठी परंपराओं, धार्मिक स्थल व अन्य पर्यटन केंद्रों का प्रमुख स्थल है। कभी भारत की राजधानी रहा कोलकाता भी यही है।
यह राज्य अपने आप में कई विविधता और आधुनिकता को समेटे हुए हैं। इसके साथ ही भारत के सबसे खूबसूरत शहरों की सूची में पश्चिम बंगाल का नाम आता है। हालांकि, क्या आप जानते हैं कि पश्चिम बंगाल का सबसे बड़ा जिला कौन-सा है। यदि नहीं, तो इस लेख के माध्यम से हम इस बारे में जानेंगे।
पढ़ेंः टीवी पर अचानक दिखने वाले इन अंकों का क्या होता है मतलब, पढ़ें
पश्चिम बंगाल में कुल कितने जिले हैं
सबसे पहले हम यह जान लेते हैं कि पश्चिम बंगाल में कुल कितने जिले हैं, तो आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल में कुल जिलों की संख्या 23 है।
पश्चिम बंगाल का सबसे बड़ा जिला
अब सवाल है कि पश्चिम बंगाल का सबसे बड़ा जिला कौन-सा है, तो आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल का सबसे बड़ा जिला दक्षिण 24 परगना है।
कितना बड़ा है जिला
पश्चिम बंगाल का दक्षिण 24 परगना क्षेत्रफल के हिसाब से सबसे बड़ा जिला है। इसके कुल क्षेत्रफल की बात करें, तो 9,960 वर्ग किलोमीटर है।
किसलिए जाना जाता है यह जिला
पश्चिम बंगाल का दक्षिण 24 परगना जिले का मुख्यालय अलीपुर मे है। इसके एक तरफ कोलकाता जैसा आधुनिक शहर बसा हुआ है, तो दूसरी तरफ भारत के सबसे घने जंगलों वाला वन यानि कि सुंदरवन का हिस्सा है। ऐसे में यह जिला प्राकृतिक सुंदरता के लिए भी जाना जाता है। इसके साथ-साथ यहां पर मत्स्य उद्योग प्रमुख उद्योग है।
भारत की पहली कोयले की खान
आपको यह भी बता दें कि भारत की पहली कोयले की खान पश्चिम बंगाल में ही मौजूद है। राज्य के दामोदर नदी के तट पर रानीगंज कोलफील्ड्स में 1774 में पहली कोयले की खदान बनी थी।
पढ़ेंः मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा जिला कौन-सा है, जानें
पढ़ेंः किसने बनाया था भारत का पहला नक्शा, जानें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation