पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह के फैन्स के लिए एक अच्छी खबर आई है, क्रिकेट के इस दिग्गज के जीवन पर आधारित अब एक फिल्म बनने जा रही है जिसकी घोषणा कर दी गयी है. यह फिल्म भुषण कुमार की टी-सीरीज द्वारा निर्मित और रवि भगचंदका द्वारा सह-निर्मित होगी.
बता दें कि "सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स" प्रोजेक्ट पर भी रवि भगचंदका ने काम कर चुके है, साथ ही वह आगामी आमिर खान-स्टारर "सितारे ज़मीन पर" भी काम कर रहे है. क्रिकेट विश्व भर में सबसे पसंदीदा खेलों में से एक है, और हर प्रशंसक का एक खास क्रिकेट स्टार के प्रति विशेष लगाव होता है. फिल्म निर्माता भी क्रिकेटरों की अनसुनी कहानी को बड़े पर्दे पर लाकर उनके जीवन के अनछुए पहलुओं को दर्शकों तक पहुंचाते हैं इसी कड़ी में अब युवराज सिंह के बारें में जानने की बारी है.
फिल्म निर्माताओं का यह प्रयास दर्शकों को क्रिकेटरों की असली जिंदगी के संघर्ष और सफलता के बारे में जानने का मौका देता है, जिससे उनका अपने पसंदीदा खिलाड़ियों के प्रति प्यार और भी गहरा हो जाता है. यहां हम अभी तक के क्रिकेट खिलाड़ियों पर बनी बड़ी फिल्मों के बारें में विस्तार से जानेंगे.
युवी की कहानी से जुड़ने का मौका:
फिल्म में दर्शकों को युवराज सिंह के जीवन की कहानी के साथ- साथ उनके क्रिकेट करियर, 2007 टी20 विश्व कप में अविस्मरणीय छह छक्के उनकी साहसी ऑफ-फील्ड लड़ाई और साल 2011 के वर्ल्ड कप उनके खेल और कैंसर से उनकी लड़ाई और उनकी वापसी के बारें देखने को मिलेगा.
Relive the legend's journey from the pitch to the heart of millions—Yuvraj Singh's story of grit and glory is coming soon on the big screen! 🎬#SixSixes@yuvstrong12 @ravi0404#BhushanKumar #KrishanKumar @shivchanana @neerajkalyan_24 #200NotOutCinema @TSeries pic.twitter.com/53MsfVH476
— T-Series (@TSeries) August 20, 2024
कौन निभाएगा युवी का रोल?
फिल्म निर्माताओं की ओर से इसे लेकर अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है. लेकिन सोशल मीडिया पर इस बात की चर्चा है कि एक्टर रणवीर सिंह युवी की भूमिका निभा सकते हैं. रणवीर ने फिल्म '83' में महान खिलाड़ी कपिल देव का किरदार निभाया था जिसको दर्शकों ने काफी सराहा था.
यह भी देखें: T20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज कौन है? देखें पूरी लिस्ट
1. 'सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स' (2017):
यह फिल्म भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के जीवन पर आधारित एक डॉक्यूमेंट्री है. इस फिल्म में तेंदुलकर के क्रिकेट और निजी जीवन को विस्तार से दिखाया गया है, और प्रशंसकों ने इसे खूब सराहा.फिल्म को हिंदी, मराठी और अंग्रेजी में एक साथ शूट किया गया था और इसके साथ ही तमिल और तेलुगू में डब संस्करण भी रिलीज़ हुए थे.
2. 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' (2016):
यह फिल्म विश्व कप विजेता कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के जीवन पर आधारित है. फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे एमएस धोनी एक स्कूली बच्चे से लेकर विश्व कप विजेता बनने तक का सफर तय करते हैं.
3. '800’
विजय सेतुपति श्रीलंकाई क्रिकेटर मुथैया मुरलीधरन के जीवन पर आधारित बायोपिक '800' में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. इस फिल्म का निर्देशन श्रीपथी रंगासामी कर रहे हैं, जिन्होंने 'कनीमोझी' के साथ डेब्यू किया था. फिल्म का संगीत सैम सीएस ने तैयार किया है.
4. 'अज़हर' (2016):
यह बायोपिक भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अज़हरुद्दीन के जीवन पर आधारित एक खेल नाटक है. फिल्म में अज़हरुद्दीन पर लगे मैच फिक्सिंग के आरोपों और उनके खिलाफ उनकी लड़ाई को दर्शाया गया है. इस बायोपिक में इमरान हाशमी ने मोहम्मद अज़हरुद्दीन की भूमिका निभाई है.
5. शाबाश मिठू:
तापसी पन्नू द्वारा अभिनीत यह बायोपिक भारतीय महिला क्रिकेटर मिताली राज के जीवन पर आधारित है. फिल्म में कुछ दुर्लभ मानवीय क्षण तो हैं, लेकिन कुल मिलाकर यह एक और शोरगुल भरी खेल बायोपिक बनकर रह जाती है.
6. चकदा 'एक्सप्रेस:
चकदा 'एक्सप्रेस एक हिंदी भाषा की बायोग्राफिकल स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है, जो अब तक रिलीज़ नहीं हुई है. इस फिल्म की पटकथा अभिषेक बनर्जी ने लिखी है, इसका निर्देशन प्रोसित रॉय ने किया है और इसे कर्णेश शर्मा ने क्लीन स्लेट फिल्म्स के बैनर तले प्रोड्यूस किया है.
यह भी देखें:
T20I में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज कौन है? देखें पूरी लिस्ट
Comments
All Comments (0)
Join the conversation