List of Lok Sabha Speakers: लोकसभा स्पीकरों की सूची, यहां पढ़ें

List of Lok Sabha Speakers: लोकसभा अध्यक्ष भारतीय संसद के निचले सदन, लोकसभा का पीठासीन अधिकारी होता है। अब तक 17 लोग लोकसभा अध्यक्ष के रूप में कार्य कर चुके हैं। पहले लोकसभा अध्यक्ष गणेश वासुदेव मावलंकर थे। अब 18वें लोकसभा अध्यक्ष कोटा निर्वाचन क्षेत्र से ओम बिड़ला हैं, जो कि दूसरी बार लोकसभा स्पीकर बनाए गए हैं।   

Jun 26, 2024, 17:28 IST
लोकसभा स्पीकरों की सूची
लोकसभा स्पीकरों की सूची

List of Lok Sabha Speakers: भारतीय संविधान के अनुच्छेद 79 में कहा गया है कि संघ के लिए एक संसद होगी, जिसमें राष्ट्रपति और दो सदन - राज्य सभा (राज्यों की परिषद) और लोक सभा (लोगों का सदन) शामिल होंगे।

लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव आम चुनावों के बाद लोकसभा की पहली बैठक में ही किया जाता है।

अध्यक्ष का कार्यकाल पांच वर्ष का होता है। इसका अध्यक्ष लोक सभा के वर्तमान सदस्यों में से चुना जाता है। परंपरागत रूप से यह पद सत्तारूढ़ पार्टी या गठबंधन के सदस्य को दिया जाता है।

 

क्र.सं.

नाम

कब से

कब तक

1.

गणेश वासुदेव मावलंकर

15 मई 1952

27 फरवरी 1956

2.

एम. ए. अय्यंगर

8 मार्च 1956

10 मई 1957

11 मई 1957

16 अप्रैल 1962

3.

सरदार हुकम सिंह

17 अप्रैल 1962

16 मार्च 1967

4.

नीलम संजीव रेड्डी

17 मार्च 1967

19 जुलाई 1969

5.

गुरदयाल सिंह ढिल्लों

8 अगस्त 1969

19 मार्च 1971

22 मार्च 1971

1 दिसंबर 1975

6.

बली राम भगत

15 जनवरी 1976

25 मार्च 1977

7.

नीलम संजीव रेड्डी

26 मार्च 1977

13 जुलाई 1977

8.

के एस हेगडे

21 जुलाई 1977

21 जनवरी 1980

9.

बलराम जाखड़

22 जनवरी 1980

15 जनवरी 1985

16 जनवरी 1985

18 दिसंबर 1989

10.

रबी रे

19 दिसंबर 1989

9 जुलाई 1991

11.

शिवराज पाटिल

10 जुलाई 1991

22 मई 1996

12.

पी. ए. संगमा

23 मई 1996

23 मार्च 1998

12.

जी. एम. सी. बालयोगी

24 मार्च 1998

19 अक्टूबर 1999

22 अक्टूबर 1999

3 मार्च 2002

13.

मनोहर जोशी

10 मई 2002

2 जून 2004

14.

सोमनाथ चटर्जी

4 जून 2004

30 मई 2009

15.

मीरा कुमार

30 मई 2009

4 जून 2014

16.

        सुमित्रा महाजन

6 जून 2014

16 जून 2019

17.

        ओम बिरला

18 जून, 2019

16 जून, 2024

18.

ओम बिरला

26 जून,2024

वर्तमान

 

18वीं लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला बनाए गए हैं। वह ऐसे छठे स्पीकर हैं, जिन्हें दूसरी बार स्पीकर पद की जिम्मेदारी दी गई है। अब तक मीरा कुमार और सुमित्रा महाजन केवल दो महिला लोकसभा अध्यक्ष रही हैं।

अनुच्छेद 94 और 96 के अनुसार, लोकसभा अध्यक्ष को सदन के प्रभावी बहुमत (रिक्तियों को छोड़कर कुल संख्या का 50% से अधिक) द्वारा पारित प्रस्ताव द्वारा हटाया जा सकता है।

पढ़ेंः Lok Sabha Speaker: कौन हैं ओम बिरला, जिला अध्यक्ष से लेकर स्पीकर बनने तक का सफर, यहां पढ़ें

 

Kishan Kumar
Kishan Kumar

Senior content writer

A seasoned journalist with over 7 years of extensive experience across both print and digital media, skilled in crafting engaging and informative multimedia content for diverse audiences. His expertise lies in transforming complex ideas into clear, compelling narratives that resonate with readers across various platforms. At Jagran Josh, Kishan works as a Senior Content Writer (Multimedia Producer) in the GK section. He can be reached at Kishan.kumar@jagrannewmedia.com
... Read More

आप जागरण जोश पर भारत, विश्व समाचार, खेल के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए समसामयिक सामान्य ज्ञान, सूची, जीके हिंदी और क्विज प्राप्त कर सकते है. आप यहां से कर्रेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें.

Trending

Latest Education News