उत्तर प्रदेश के प्रमुख हवाई अड्डों की सूची

Oct 9, 2018, 18:23 IST

भारत में वर्तमान में 27 इंटरनेशनल एयरपोर्ट्स हैं जिनमे 26 ऑपरेशनल हैं जबकि कस्टम एयरपोर्ट्स की संख्या 8 है. इस समय भारत में कुल 138 एयरपोर्ट्स है जिनमें से केवल 108 ऑपरेशनल हैं बकाया के 30 नॉन ऑपरेशनल हैं. इस लेख में उत्तर प्रदेश के प्रमुख हवाई अड्डों कि लिस्ट के बारे में बताया गया है.

Airport
Airport

भारत में नागरिक विमान उड्डयन के बुनियादी ढांचे के विकास के लिए ‘एअरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया’ जिम्मेदार है. भारत में देश के भीतर आने-जाने वाले हवाई यातायात पर विनियामक के तौर पर नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) नज़र रखता है.

भारत में वर्तमान में 27 इंटरनेशनल एयरपोर्ट्स हैं जिनमे 26 ऑपरेशनल हैं जबकि कस्टम एयरपोर्ट्स की संख्या 8 है. इस समय भारत में कुल 138 एयरपोर्ट्स है जिनमें से केवल 108 ऑपरेशनल हैं बकाया के 30 नॉन ऑपरेशनल हैं.

उत्तर प्रदेश में पाई जाने वाली प्रमुख जनजातियों के बारे में जरूरी तथ्य

इस लेख में हम उत्तर प्रदेश में मौजूद अंतरराष्ट्रीय और घरेलू एयरपोर्ट्स की लिस्ट के बारे में बता रहे हैं.

 क्रम संख्या

           हवाई अड्डा

   कहाँ स्थित है  

 1.

 चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (अमौसी हवाई अड्डा)

  लखनऊ

 2.

 लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (बाबतपुर हवाई अड्डा)

  वाराणसी

 3.

  बमरौली हवाई अड्डा

  इलाहाबाद

 4.

  चकेरी हवाई अड्डा

  कानपुर

 5.

  नागरिक हवाई अड्डा

  कानपुर

 6.

  खेरिया हवाई अड्डा

  आगरा

 7.

  सरवासा हवाई अड्डा

  सहारनपुर

 8.

  हिंडन हवाई अड्डा

  गाज़ियाबाद

 9.

  फ़ैजाबाद हवाई अड्डा

  फ़ैजाबाद

 10.

 जेवर हवाई अड्डा (निर्माणाधीन)

  गौतम बुद्ध नगर

 11.

  ललितपुर हवाई अड्डा

  ललितपुर

 12.

  झाँसी हवाई अड्डा

  झाँसी

 13.

  गोरखपुर हवाई अड्डा

  गोरखपुर

 14.

 ताज अंतरराष्ट्रीय हवाई

 ग्रेटर नॉएडा

 15.

 आई आई टी कानपुर (कल्यानपुर हवाई अड्डा)

  कानपुर

 16.

  बरेली हवाई अड्डा

  बरेली

 17.

 बी. आर. आंबेडकर हवाई अड्डा

  मेरठ

 18.

  कुशीनगर हवाई अड्डा (प्रस्तावित)

  कुशीनगर

ऊपर दिए गए हवाई अड्डों के अलावा उत्तर प्रदेश में इंदिरा गाँधी नेशनल एविएशन अकादमी राय बरेली के फुर्सतगंज के स्थित है. आदित्य बिडला ग्रुप ने सोनभद्र (म्योरपुर) में निजी हवाई अड्डा विकसित किया है. उत्तर प्रदेश में अभी भी परिवहन के साधनों में सर्वाधिक लोकप्रिय साधन सड़क है.

उत्तर प्रदेश से गुजरने वाले प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्गों की सूची

जनगणना 2011: उत्तर प्रदेश का जनसांख्यिकीय डेटा

Hemant Singh is an academic writer with 7+ years of experience in research, teaching and content creation for competitive exams. He is a postgraduate in International
... Read More

आप जागरण जोश पर भारत, विश्व समाचार, खेल के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए समसामयिक सामान्य ज्ञान, सूची, जीके हिंदी और क्विज प्राप्त कर सकते है. आप यहां से कर्रेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें.

Trending

Latest Education News