Richest Cricket Boards: क्रिकेट दुनिया के सबसे लोकप्रिय खेलों में से एक है और विश्व पटल पर इस खेल का दायरा धीरे-धीरे बढ़ता ही जा रहा है. इसके पीछे सबसे बड़ा कारण इस खेल में दुनियाभर के लोगों की दिलचस्पी को माना जाता है.
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) क्रिकेट की गवर्निंग बॉडी है और इससे अलग क्रिकेटिंग कंट्रीज के अपने अलग बोर्ड होते है जो देश में क्रिकेट के खेल के आयोजनों के लिए जिम्मेदार होते है. लेकिन क्या आपको पता है दुनिया में किस देश के क्रिकेट बोर्ड के पास सर्वाधिक पैसा है. चलिये इस लेख के माध्यम से हम दुनिया के क्रिकेट बोर्ड्स की नेट वर्थ के बारें में पता करते है.
The BCCI's net worth is ₹18,760cr. (Cricbuzz). pic.twitter.com/MZosUFr0XQ
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 8, 2023
दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड:
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को अक्सर दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड का दर्जा दिया जाता है. हाल में आई एक रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई की कमाई में सर्वाधिक वृद्धि देखी गयी है. बीसीसीआई की अनुमानित कुल संपत्ति ₹18,760 करोड़ है जो दुनिया के किसी भी अन्य क्रिकेट बोर्ड की तुलना में काफी अधिक है.
दुनिया के 10 सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड | ||
रैंक | बोर्ड | कुल संपत्ति (USD) |
1 | भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) | $2.25 बिलियन |
2 | क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) | $79 मिलियन |
3 | इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) | $59 मिलियन |
4 | पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) | $55 मिलियन |
5 | बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) | $51 मिलियन |
6 | क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (CSA) | $47 मिलियन |
7 | जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड (ZCB) | $38 मिलियन |
8 | श्रीलंका क्रिकेट (SLC) | $20 मिलियन |
9 | वेस्ट इंडीज क्रिकेट बोर्ड (WICB) | $15 मिलियन |
10 | न्यूजीलैंड क्रिकेट (NZC) | $9 मिलियन |
ऑस्ट्रेलिया से 28 गुना अधिक अमीर है बीसीसीआई:
बीसीसीआई की कुल संपत्ति वर्तमान में 18760 करोड़ रुपये है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड की तुलना में 28 गुना अधिक अमीर है. ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड 658 करोड़ रुपये के साथ दुनिया का दूसरा सबसे अमीर बोर्ड है. नवंबर 2023 में, बीसीसीआई की कुल संपत्ति USD2.25 बिलियन थी.
बीसीसीआई के पास इतना पैसा कहां से आया:
किसी देश का बोर्ड प्रायोजकों के माध्यम से पैसे कमाता है जिसके लिए बोर्ड कई प्रकार के क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन करता है. बीसीसीआई की कमाई का सबसे बड़ा जरिया भारत की लोकप्रिय क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) है जिससे बीसीसीआई करोड़ो की कमाई करता है.
ईसीबी तीसरे स्थान पर:
इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) दुनिया का तीसरा सबसे अमीर बोर्ड है. देश में खेल की लोकप्रियता, लगातार ईसीबी के राजस्व में योगदान देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है. ईसीबी 59 मिलियन डॉलर की कुल संपत्ति के साथ लिस्ट में तीसरे स्थान पर है.
पाकिस्तानी बोर्ड की क्या है स्थिति:
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड दुनिया के सबसे अमीर बोर्ड की लिस्ट में चौथे स्थान पर है. लेकिन यह भारत से बहुत पीछे है. पीसीबी के राजस्व का मुख्य जरिया पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) को माना जाता है जिसकी शुरुआत साल 2016 में की गयी थी. पीसीबी की कुल संपत्ति $55 मिलियन है और यह एशिया का दूसरा सबसे अमीर बोर्ड है.
विश्व के अन्य क्रिकेट बोर्ड कितने अमीर:
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) $51 मिलियन के साथ लिस्ट में पांचवें स्थान पर है. वहीं दक्षिण अफ्रीका के बोर्ड की कुल संपत्ति $47 मिलियन है. $38 मिलियन के साथ जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड दुनिया का सातवां सबसे अमीर बोर्ड है.
यह भी पढ़ें:
ICC Cricket World Cup 2027: कहां खेला जायेगा अगला क्रिकेट वर्ल्ड कप, कितनी टीमें लेंगी भाग जानें सब कुछ
Comments
All Comments (0)
Join the conversation