वंदे भारत एक्सप्रेस को पूर्व में ट्रेन-18 के नाम से जाना जाता था, जो कि भारतीय रेलवे की स्पेशन ट्रेनों में से एक है। यह बात हम सभी जानते हैं कि यह भारत की की पहली सेमी हाई-स्पीड ट्रेन है, जिसे पूरी तरह से भारतीय तकनीक पर बनाया गया है। भारत की यह ट्रेन न सिर्फ अपनी गति के लिए जानी जाती है, बल्कि अपनी सुविधाओं के लिए भी विख्यात है।
इस कड़ी में क्या आप जानते हैं भारत की सबसे लंबी दूरी वाली वंदे भारत ट्रेन कौन-सी है, यदि आप नहीं जानते हैं, तो इस लेख के माध्यम से हम इस बारे में जानेंगे।
वंदे भारत ट्रेन का विकास
सबसे पहले हम वंदे भारत ट्रेन के विकास के बारे में जान लेते हैं, तो आपको बता दें कि इस ट्रेन का निर्माण चेन्नई स्थित इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) में किया गया था। उस समय प्रत्येक ट्रेन की लागत करीब 100 करोड़ रुपये आई थी। इस ट्रेन में लोकोमोटिव को अलग से नहीं जोड़ा गया है, बल्कि कोच में ही इंजन को जोड़ा गया है।
कौन-सी है सबसे लंबी दूरी वाली वंदे भारत ट्रेन
भारत सरकार की ओर से हाल ही में देश को सबसे लंबी वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिली है। यह ट्रेन नई दिल्ली से लेकर पटना के बीच चली है। इस ट्रेन को दिवाली से पहले नई दिल्ली स्टेशन से सुबह 8 बजकर 25 मिनट पर रवाना किया गया था, जो कि रात 8 बजे पटना पहुंच गई थी।
कितने किलोमीटर की पूरी की दूरी
इस ट्रेन ने सुबह 8 बजकर 25 मिनट से रफ्तार भरी और रात 8 बजे तक सिर्फ 11 घंटे 30 मिनट का समय लेते हुए 994 किलोमीटर की दूरी तय की।
सिर्फ इन स्टेशनों पर रूकेगी ट्रेन
नई दिल्ली से पटना चलने वाली वंदे भारत ट्रेन का संचालन भारतीय रेलवे की ओर से परीक्षण के आधार पर किया गया है। यह ट्रेन कानपुर, प्रयागराज, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर और आरा स्टेशन पर रूकेगी।
कितना है ट्रेन का किराया
अब हम यह जान लेते हैं कि ट्रेन का कितना किराया है। इस ट्रेन में अभी चेयर क्लास ही है। हालांकि, बाद में ट्रेन में स्लीपर कोच को भी जोड़ा जाएगा, जिससे आने वाले समय में यात्रियों को सुविधा मिल सके। ट्रेन के किराये की बात करें, तो एसी-कार चेयर के लिए 2575 रुपये और एक्जीक्यूटीव चेयर-कार के लिए आपको 4655 रुपये का भुगतान करना होगा। हालांकि, अभी इसका परीक्षण के आधार पर संचालन किया गया है। भविष्य में इस ट्रेन को रफ्तार देने के लिए रेलवे की ओर से प्रयास किए जा रहे हैं।
हम उम्मीद करते हैं कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। इसी तरह सामान्य अध्ययन से जुड़ा अन्य लेख पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
पढ़ेंः ट्रेन का टिकट खोने या फटने पर क्या करें, यहां पढ़ें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation