Airports Closed In India Operation Sindoor: भारत पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के मद्देनजर एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) और अन्य संबंधित विमानन एजेंसियों ने नागरिक उड्डयन से जुड़े यात्रियों और एयरलाइनों के लिए एक अहम सूचना जारी की है। बता दें कि 9 मई से 15 मई 2025 तक, उत्तर और पश्चिम भारत के 32 हवाई अड्डों पर सभी नागरिक उड़ानों के संचालन को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही दिल्ली और मुंबई फ्लाइट इंफॉर्मेशन रीजन (FIR) के तहत आने वाले 25 एयर ट्रैफिक सर्विस (ATS) रूट्स को भी इसी अवधि में बंद कर दिया गया है।
S-400 एयर डिफेन्स सिस्टम किस-किस देश के पास? भारत का यह पड़ोसी भी शामिल
किसी देश के खिलाफ कैसे होता है युद्ध का ऐलान? भारत में किसकी मंजूरी जरुरी, जानें
भारत द्वारा पाक पर किये गए सभी सैन्य ऑपरेशनों की लिस्ट यहां देखें
➡️ Temporary Suspension of Civil Flight Operations at Select Airports and Air Routes
— PIB India (@PIB_India) May 9, 2025
➡️ The Airports Authority of India (AAI) and relevant aviation authorities have issued a series of Notices to Airmen (NOTAMs) announcing the temporary closure of 32 airports across northern and… pic.twitter.com/MZEfbI1YkJ
प्रभावित हवाई अड्डों की सूची:
Airports Closed In India Due To War: बता दें कि 32 हवाई अड्डों पर 9 मई 2025 से 14 मई 2025 (भारतीय समय अनुसार 0529 IST, 15 मई 2025 तक) तक कोई भी नागरिक विमान सेवा उपलब्ध नहीं होगी:
- अधमपुर
- अम्बाला
- अमृतसर
- अवंतीपुर
- बठिंडा
- भुज
- बीकानेर
- चंडीगढ़
- हलवारा
- हिंडन
- जैसलमेर
- जम्मू
- जामनगर
- जोधपुर
- कांडला
- कांगड़ा (गग्गल)
- केशोद
- किशनगढ़
- कुल्लू मनाली (भुंतर)
- लेह
- लुधियाना
- मुंद्रा
- नलिया
- पठानकोट
- पटियाला
- पोरबंदर
- राजकोट (हीरासर)
- सरसावा
- शिमला
- श्रीनगर
- थोइस
- उत्तरलाई
इन हवाई अड्डों से कोई भी व्यावसायिक उड़ान निर्धारित अवधि के दौरान संचालित नहीं होगी।
25 एयर ट्रैफिक रूट्स भी रहेंगे बंद
न केवल हवाई अड्डे, बल्कि 25 प्रमुख ATS रूट्स भी इस दौरान अस्थायी रूप से बंद रहेंगे। यह रूट्स दिल्ली और मुंबई FIR (Flight Information Region) के तहत आते हैं। इन रूट्स को बंद करने का आदेश NOTAM G0555/25 के अंतर्गत दिया गया है, जो कि पूर्व के NOTAM G0525/25 को प्रतिस्थापित करता है।
ये रूट्स 14 मई 2025 को 2359 UTC (यानी 15 मई को 0529 IST) तक के लिए ग्राउंड लेवल से लेकर अनलिमिटेड ऊंचाई तक के लिए बंद रहेंगे।
एयरलाइनों को मिला क्या निर्देश
वहीं एयरलाइनों और निजी विमानन कंपनियों को सलाह दी गई है कि वे मौजूदा हवाई यातायात दिशानिर्देशों के अनुसार वैकल्पिक मार्गों की योजना बनाएं। एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) इकाइयों के साथ समन्वय बनाकर यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि इस अस्थायी प्रतिबंध से यात्रियों को न्यूनतम असुविधा हो और हवाई संचालन की सुरक्षा बनी रहे।
Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर के 10 बड़े फैक्ट्स, जानें किन स्पॉट को भारत ने किया टारगेट
Comments
All Comments (0)
Join the conversation