हाल ही में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के साथ पड़ोसी पाकिस्तान को दहला दिया है. भारतीय सेना पहले भी पाकिस्तान के खिलाफ कई सैन्य कार्यवाई की है. भारत ने पहलगाम हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर चलाया था. यह सिर्फ एक सैन्य कार्रवाई नहीं, बल्कि महिलाओं की और से लिया गया बदला है जिन्होंने पहलगाम हमले में अपने पति खो दिए थे.
पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय सेना का यह कोई पहला सैन्य ऑपरेशन नहीं है, भारत पहले भी पाक पर इस तरह के बड़े सैन्य ऑपरेशन को अंजाम दिया है. यहाँ हम आजादी के बाद पाक के खिलाफ, भारत द्वारा किये गए सभी प्रकार के सैन्य ऑपरेशन की चर्चा करने जा रहे है.
S-400 एयर डिफेन्स सिस्टम किस-किस देश के पास? भारत का यह पड़ोसी भी शामिल
Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर के 10 बड़े फैक्ट्स, जानें किन स्पॉट को भारत ने किया टारगेट
पाक पर भारत के सैन्य ऑपरेशनों की लिस्ट:
भारत ने पाकिस्तान की ओर से हो रहे आतंकवादी हमलों और आक्रामक कार्रवाइयों के जवाब में कई साहसिक और निर्णायक सैन्य ऑपरेशनों को अंजाम दिया है। ये ऑपरेशन भारत की सैन्य क्षमता, रणनीतिक सोच और आतंक के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति को दर्शाते हैं.
1. ऑपरेशन सिंदूर (2025)
पहलगाम हमले (22 अप्रैल 2025) में मारे गए 26 नागरिकों की शहादत के जवाब में भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाक-अधिकृत कश्मीर में 9 आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले किए। यह ऑपरेशन भावनात्मक श्रद्धांजलि के रूप में “सिंदूर” नाम से हुआ, जो प्रधानमंत्री मोदी द्वारा चुना गया।
2. ऑपरेशन बंदर (2019)
पुलवामा हमले में 40 सीआरपीएफ जवानों की शहादत के बाद बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के ट्रेनिंग कैंप पर हवाई हमला किया गया. ऑपरेशन बंदर (Operation Bandar) यह युद्ध के बिना पाकिस्तान की जमीन पर किया गया पहला बड़ा हवाई हमला था.
3. सर्जिकल स्ट्राइक (2016)
उरी हमले के बाद भारतीय सेना ने LoC पार कर आतंकियों के लॉन्च पैड को तबाह किया। यह पहली बार था जब भारत ने खुले तौर पर LoC पार कार्रवाई को स्वीकार किया।
क्या है Scalp और Hammer Missile की रेंज और पॉवर, जिसका उपयोग Operation Sindoor में हुआ
4. ऑपरेशन सफेद सागर (1999)
साल 1999 में भारतीय वायुसेना ने कारगिल युद्ध के दौरान ऑपरेशन सफेद सागर (Operation Safed Sagar) के तहत पाकिस्तानी ठिकानों पर सटीक बमबारी की थी.
5. ऑपरेशन विजय (1999)
यह अभियान कारगिल युद्ध के दौरान चलाया गया था, जिसमें भारतीय सेना ने टाइगर हिल की कई पोस्टों को पाकिस्तान से वापस लिया.
6. ऑपरेशन मेघदूत (1984)
सियाचिन ग्लेशियर पर रणनीतिक बढ़त के लिए भारत ने पाकिस्तान से पहले काबिज होकर मुख्य चोटियों पर कब्जा किया था.
7. ऑपरेशन कैक्टस लिली (1971)
बांग्लादेश मुक्ति संग्राम के दौरान भारतीय वायुसेना द्वारा की गई कार्रवाई, जिससे भारतीय सेना को ढाका तक पहुँचने में सफलता मिली.
8. ऑपरेशन ट्राइडेंट (1971)
4 दिसंबर 1971 को भारतीय नौसेना ने कराची बंदरगाह पर हमला कर कई पाकिस्तानी जहाजों को नष्ट किया था. बता दें कि इस जीत को हर साल नौसेना दिवस के रूप में मनाया जाता है.
9. ऑपरेशन पाइथन (1971)
ऑपरेशन पाइथन, ऑपरेशन ट्राइडेंट के बाद भारत द्वारा पाक पर किया गया दूसरा नौसैनिक हमला था, जिससे पाकिस्तानी नौसेना की रीढ़ तोड़ दी गई था.
10. ऑपरेशन रिडल (1965)
साल 1965 के भारत-पाक युद्ध में पाकिस्तान के ऑपरेशन जिब्राल्टर के जवाब में भारतीय सेना ने लाहौर और कसूर पर आक्रमण किया था, जिससे भारत ने रणनीतिक बढ़त हासिल की थी.
ऑपरेशन एब्लेज़ (1965)
साल 1965 में युद्ध से पहले अप्रैल में की गई सैन्य तैनाती थी, जो भारत की युद्ध के लिए तत्परता दर्शाता था.
दुनिया के 10 सबसे ताकतवर फाइटर जेट कौन से है? ये है भारतीय जेट की रैंक
Comments
All Comments (0)
Join the conversation