Oscar Awards 2023: भारत की The Elephant Whisperers ने लघु फिल्म श्रेणी में जीता अवार्ड, फिल्म के बारे में जानें

Oscar Awards 2023: भारत की ओर से लघु फिल्म श्रेणी में The Elephant Whisperers ने 95वें अकादमी अवार्ड में लघु फिल्म श्रेणी में अवॉर्ड जीतकर भारत का डंका बजाया है। इस लेख के माध्यम से हम इस फिल्म के बारे में जानेंगे।
ऑस्कर अवार्ड
ऑस्कर अवार्ड

Oscar Awards 2023: ऑस्कर अवार्ड में इस बार भारतीय फिल्मों ने भी अपना जलवा बिखेरा है। एक तरफ जहां फिल्म आरआरआर का गीत नाटू-नाटू ने भारत के लिए अवॉर्ड जीता है। वहीं, लघु फिल्म श्रेणी में The Elephant Whisperers ने भारत का नाम रोशन किया है। इस लेख के माध्यम से हम फिल्म के बारे में जानेंगे। साथ ही यह भी जानेंगे कि लघु फिल्म श्रेणी में आखिर कितनी फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए इस फिल्म ने अवॉर्ड जीता है। 



भारत की ओर से तीन फिल्मों का हुआ चयन

ऑस्कर अवॉर्ड के लिए भारत की ओर से तीन फिल्मों को नॉमिनेट किया गया था। इसमें एस एस राजामौली की फिल्म RRR, All That Breathes और  The Elephant Whisperers शामिल थी। हालांकि, बाद में All That Breathes अवॉर्ड श्रेणी से बाहर हो गई थी,लेकिन शेष दो फिल्में टिकी रहीं।

 

लघु फिल्म श्रेणी में जीता अवॉर्ड

ऑस्कर अवार्ड में लघु फिल्म श्रेणी में The Elephant Whisperers को नॉमिनेट किया गया था। इसके साथ ही अन्य 15 फिल्मों को नॉमिनेट किया गया था। हालांकि, अंत में भारतीय मूल की फिल्म ने शेष 14 फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए लघु फिल्म श्रेणी में अवार्ड जीतकर भारत का नाम रोशन किया है। 

 

 

क्या है फिल्म की कहानी 

यह फिल्म मूलतः तमिल फिल्म है, जिसका निर्देशन कार्तिकी गोंजाल्विस ने किया है। फिल्म में इंसान और जानवर के बीच बने प्यार के संबंध को बड़ी खूबसूरती के साथ दर्शाया गया है। फिल्म की कहानी दक्षिण भारत के एक कपल बोमन और बेली की है, जो एक अनाथ हाथी को अपने साथ ले आते हैं और उसकी देखभाल करते हैं। अपने साथ घर लाने पर कपल हाथी का नाम रघु रखते हैं, जिसके बाद वह उनके परिवार के सदस्य की तरह ही रहने लगता है। इस बीच एक जानवर और इंसान के बीच जन्मे प्यार के संबंध को लेकर फिल्म की कहानी गढ़ी गई है। फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर 9 नवंबर, 2022 को अमेरिका के डॉक्यमेंट्री फिल्म फेस्टिवल में किया गया था। 

Jagranjosh

 

यहां पर हुई फिल्म की शूटिंग

इस फिल्म की शूटिंग तमिलनाडू के मुदुमलाई नेशनल पार्क में की गई है, जो कि अपनी खूबसूरती के लिए भी जाना जाता है। फिल्म में प्राकृतिक संरक्षण के साथ आदिवासियों के जीवन को भी दर्शाया गया है। 

 

ओटीटी पर कब रिलीज हुई फिल्म  

अमेरिका में प्रीमियर होने के बाद एक महीने बाद यानि 8 दिसंबर 2022 को इसे नेटफ्लिक्स पर रिलीज कर दिया गया था। यहां रिलीज होने पर भारत में भी इस फिल्म को खूब पसंद किया गया। 



ऑस्कर अवार्ड का इतिहास

अकादमी अवार्ड्स को ही ऑस्कर अवार्ड्स के नाम से जाना जाता है, जिसका वार्षिक तौर पर अकादमी ऑफ मोशन पिक्चर्स आर्ट्स एंड साइंसेज द्वारा आयोजन किया जाता है। अवॉर्ड्स की शुरुआत 16 मई, 1929 को हुई थी, जिसके बाद इस बार 95वें अकादमी अवॉर्ड का आयोजन किया गया है। 



पढ़ेंः जानें कहां है दुनिया का अनोखा गांव, जहां महीनों तक सोते रहते हैं लोग

Get the latest General Knowledge and Current Affairs from all over India and world for all competitive exams.
Jagran Play
खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play

Related Categories