AC Yojana Fake: भारत में हर साल गर्मी अपना रिकॉर्ड तोड़ रही है। तेज और कड़कड़ाती धूप लोगों का जीना दुश्वार कर रही है। जिससे बचने के लिए लोग अब घर में ही कूलर और AC के अंदर रहना पसंद कर रहे हैं। सिर्फ शहर ही नहीं बल्कि गांव में भी क्लाइमेंट बदलने के कारण गर्मियों में AC की जरूरत महसूस हो रही है। जैसे - जैसे गर्मियां आती हैं वैसे ही AC की बिक्री भी बढ़ती जा रही है। लेकिन इसका सीधा असर बिजली खपत पर पड़ रहा है और बिजली ग्रिड पर दबाव भी बढ़ रहा है।
हाल ही में एक मीडिया रिपोर्ट्स से पता चलता है कि साल 2021-22 में जहां सालाना 84 लाख AC बिके थे, वहीं 2023-24 में यह संख्या बढ़कर लगभग 1.1 करोड़ हो गई है। सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से शेयर की जा रही एक पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि एक नई योजना 'पीएम मोदी एसी योजना 2025' के तहत, सरकार मुफ्त 5-स्टार एयर कंडीशनर प्रदान करेगी और 1.5 करोड़ एसी पहले ही तैयार हो चुके हैं। दरअसल, यह अफवाह मात्र है जिसकी जानकारी PIB Fact check ने ट्वीट करके दी है।
वाइरल AC योजना निकली फेक
फेक तरीके से यह दावा किया जा रहा था कि ये योजना पावर मंत्रालय और ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (BEE) की ओर से तैयार की जा रही है। इसके जरिए भारत की लॉन्ग टर्म योजना India Cooling Action Plan (ICAP) को मजबूती मिलेगी। इतना ही नहीं इस योजना के जरिए लोगों को कई तरह की सुविधाएं देने की बात हो रही थी ताकि लोग आसानी से एक नया AC अपने घर ले जा सकें। लेकिन, PIB Fact check ने इस बात को लेकर सिर्फ अफवाह मात्र खबर बताया है। PIB ने अपने ट्वीट पर साफ - साफ कहा है कि सरकार ऐसी कोई भी स्कीम पर ना ही काम कर रही है और ना ही इस तरह की स्कीम अनाउंस कर रही है।
डिस्क्लेमर : AC योजना को लेकर जो न्यूज कवर की गई थी, वह पूरी तरीके से फेक थी। केंद्र सरकार कि ओर से किसी भी तरह की AC योजना पर काम नहीं किया जा रहा सोशल मीडिया पर तेजी से वाइरल हो रही यह खबर पूरी तरीके से फेक साबित हुई है। जिसकी पुष्टी खुद PIB Fact Check ने ट्वीट करके दी है।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation