प्रधानमंत्री वय वंदना योजना की शुरुआत सबसे पहले साल 2017 में की गई थी। भारत सरकार की ओर से इस योजना का लाभ 70 साल या उससे अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिक उठा सकते हैं। पहले वय वंदना योजना 4 मई 2017 से 31 मार्च 2020 तक ही उपलब्ध थी। जिसे फिर बाद में सरकार ने 31 मार्च 2023 तक तीन और फाइनेंशियल इयर तक बढ़ा दिया है।
योजना से जुड़ी विशेषताएं और लाभ
प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के तहत कई विशेषताएं और लाभ प्रदान किए जाते हैं, जिसका विवरण नीचे प्वाइंट में दिया गया है।
- इस योजना का लाभ उठाने वाले बुजुर्गों को अधिकतम 10 साल तक एक निश्चित राशि प्रदान की जाएगी।
- PMVVY शुरु के 7.40% प्रति वर्ष सुनिश्चित दर प्रदान करेगी और उसके बाद इसे हर साल निर्धारित किया जाएगा।
- निवेश के आधार पर नागरिकों को 1000 रुपये से लेकर 9250 रुपये हर महीने तक पेंशन मिल सकती है।
- सामान्य इंश्योरेंस प्लान और टर्म इंश्योरेंस प्लान पर 18 फीसदी का GST लगाया जाता है, लेकिन इस प्लान में GST छूट मिलती है।
- इस पॉलिसी को खरीदकर जो व्यक्ति संतुष्ट नहीं है, तो वह 15 दिनों के अंदर इसे वापस कर सकता है। पॉलिसी को वापस करते वक्त उसका कारण बताना भी जरूरी है। नियम के अनुसार, उपभोक्ता को रिफंड भी मिलता है।
- 3 सफल पॉलिसी वर्ष पूरे करने के बाद, व्यक्ति प्रधानमंत्री वय वंदना योजना निवेश के विरुद्ध ऋण प्राप्त कर सकते हैं।
क्या है आवेदन प्रक्रिया:
प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से आवेदन किया जा सकता है। ऑनलाइन योजना का लाभ उठाने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना जरूरी है-
स्टेप 1 भारतीय जीवन बीमा की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
स्टेप 2 इसके बाद पॉलिसी “पॉलिसी ऑनलाइन खरीदें” पर क्लिक करें।
स्टेप 3 नया टैब ऑपन करें, ऑनलाइन खरीदने का विकल्प चुनें।
स्टेप 4 आईडी बनाने के लिए नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, जन्म तिथि, पता और महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करें।
स्टेप 5 इसके बाद एक्सेस आइडी सब्मिट करें और आवेदन के साथ आगे बढ़ने का ऑप्शन क्लिक करें।
स्टेप 6 मांगे गए जरूरी डॉक्यूमेंट्स की स्कैन की गई कॉपी अपलोड कर, भुगतान करें।
योजना के कौन है पात्र:
PM Vaya Vandana Yojana: प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के लिए कोई भी व्यक्ति सरकार द्वारा निर्धारित पात्रता मानदंडों को पूरा करने के बाद ही लाभ उठा सकता है। इसके लिए परिवार के प्रत्येक सदस्य के बारे में सही जानकारी देना जरूरी है।
कौन से डाक्यूमेंट्स है जरुरी:
PM Vaya Vandana Yojana: प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के लिए कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट्स की आवश्यकता होगी -
पैन कार्ड
आधार कार्ड
इसी के साथ उस बैंक की डिटेल जहां आप पेंशन हर महीने में जमा कराना चाहते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation