हाल ही में केंद्र सरकार की ओर से लोकसभा और राज्यसभा सांसदों का वेतन और अन्य भत्ते बढ़ा दिए गए हैं। संसदीय मामलों के मंत्रालय द्वारा अधिसूचना जारी कर लोकसभा और राज्यसभा के सांसदों को मिलने वाले वेतन, पेंशन और दैनिक भत्ते में बढ़ोतरी घोषणा की गई है। खास बात यह है कि यह एक अप्रैल 2023 से प्रभावी माना जाएगा। इसका मतलब यह हुआ कि सांसदों को एरियर के साथ पैसा मिलेगा।
सांसदों की कितनी बढ़ी है सैलरी
केंद्र की ओर से भारतीय सांसदों की प्रतिमाह सैलरी को एक लाख 24 हजार रुपये कर दिया गया है, जबकि इससे पहले सांसदों को प्रतिमाह एक लाख रुपये दिए जाते थे। इसमें संसदीय भत्ता 70 हजार, कार्यालय खर्च भत्ता 60 हजार और संविधान सभा भत्ता 2 हजार रुपये मिलते थे। नई घोषणा के तहत दैनिक भत्ते को दो हजार रुपये से बढ़ाकर 2500 रुपये कर दिया गया है। वहीं, पूर्व सांसदों को पेंशन के रूप में प्रतिमाह मिलने वाले 25000 रुपये खर्च को बढ़ाकर 31 हजार रुपये कर दिया गया है।
यात्रा सुविधा
हवाई और रेल यात्रा:
-साल में 34 हवाई यात्रा मुफ्त (स्वयं और पत्नी/पति के लिए)
-AC-1 क्लास में मुफ्त रेल यात्रा
-दिल्ली में सरकारी गाड़ियों का उपयोग
ड्राइवर और ईंधन भत्ता
वाहन के लिए भत्ता दिया जाता है
आवास सुविधा
-दिल्ली में सरकारी बंगला (मुफ्त बिजली, पानी और टेलीफोन)
-जरूरत पड़ने पर फर्नीचर और रखरखाव सुविधा
चिकित्सा सुविधा
-CGHS (Central Government Health Scheme) के तहत मुफ्त चिकित्सा उपचार
-परिवार के सदस्यों को भी चिकित्सा लाभ मिलता है
-पेंशन और अन्य लाभ
पूर्व सांसदों को पेंशन: ₹31,000 प्रति माह
-जीवन भर मुफ्त रेल यात्रा
-संसद परिसर में कैंटीन, क्लब और पुस्तकालय की सुविधा
संचार सुविधा
-दिल्ली और निर्वाचन क्षेत्र में फ्री टेलीफोन और इंटरनेट
-संसद में कंप्यूटर, लैपटॉप और अन्य डिजिटल उपकरणों की सुविधा
-अन्य विशेष सुविधाएं
-सांसद निधि (MP-LAD) के तहत ₹5 करोड़ प्रति वर्ष अपने निर्वाचन क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए
-संसद भवन में कार्यालय और कर्मचारी सुविधा
50 हजार यूनिट बिजली मुफ्त
एक सांसद को सालाना तौर पर 50 हजार बिजली यूनिट का फ्री लाभ मिलता है। इसके अतिरिक्त सालाना तौर पर 4000 किलोलीटर पानी मुफ्त मिलता है।
पढ़ेंः उत्तर प्रदेश में कौन-सा जिला कहलाता है गुलाल नगरी, यहां पढ़ें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation