दुनिया में जब सिंगापुर की बात होती है, तो हमार दिमाग में चकाचौंध से भरी दुनिया की तस्वीर आती है। यह एक ऐसी जगह है, जहां आधुनिकता का ऐसा रंग चढ़ा हुआ है कि विदेश घूमने वाली सैलानियों की यह प्रमुख पसंद रहता है।
आपने सिंगापुर से जुड़ी तस्वीरों को जरूर देखा होगा, जो अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है। हालांकि, क्या आप जानते हैं कि आप भी सिंगापुर जा सकते हैं और वो भी बिना वीजा के यहां पहुंचा जा सकता है।
इसके लिए भारतीय रेलवे की ओर से यह सेवाएं दी जाती हैं। इसकी वजह है भारत में सिंगापुर का होना, जहां आप आसानी से पहुंच सकते हैं। अब सवाल है कि आखिर भारत में सिंगापुर कहां है और क्या है इसके पीछे की पूरी कहानी, तो जानने के लिए यह पूरा लेख पढ़ें।
भारतीय रेलवे स्टेशनों की कहानी
भारतीय रेलवे को देश की आर्थिक रीढ़ भी कहा जाता है। एक तरफ जहां रेलवे रफ्तार भर रही है, वहीं दूसरी तरफ यह भारत के आर्थिक विकास के पहिये को भी रफ्तार देने का काम कर रही है। इस कड़ी में भारत दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है।
भारत में कुल रेलवे स्टेशनों की बात करें, तो वर्तमान में भारत में 7 हजार से अधिक रेलवे स्टेशन मौजूद हैं। इन रेलवे स्टेशनों से प्रतिदिन 13 हजार से अधिक ट्रेनों का संचालन होता है। वहीं, इन स्टेशनों के माध्यम से प्रतिदिन करोड़ों यात्री एक मंजिल से दूसरी मंजिल तक पहुंचते हैं।
पूर्वी भारत में मौजूद है सिंगापुर
आपको बता दें कि भारत में सिंगापुर नाम की जगह पूर्वी भारत में मौजूद है। दरअसल, यह एक रेलवे स्टेशन है, जहां ट्रेन अक्सर रूककर चलती है। इस रेलवे स्टेशन का नाम सिंगापुर रोड रेलवे स्टेशन है।
भारत में कहां मौजूद है सिंगापुर रेलवे स्टेशन
अब सवाल है कि भारत के किस राज्य में सिंगापुर मौजूद है, तो आपको बता दें कि यह भारत के ओडिसा राज्य में मौजूद है। यहां स्थानीय स्तर पर सिंगापुर नाम की जगह होने की वजह से भारतीय रेलवे द्वारा स्थानीय रेलवे स्टेशन का नाम सिंगापुर रोड कर दिया गया है।
हम उम्मीद करते हैं कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। इसी तरह सामान्य अध्ययन से जुड़ा अन्य लेख पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation